बहादुरग: रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया

0
280

बहादुरगढ (हरियाणा): सेंट स्टीफनस स्कूल,ओमेक्स, में ब्रह्माकुमारीज द्वारा रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। सवेरे प्रार्थना (असेंबली) के समय तीसरी कक्षा से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ब्रह्माकुमारीज सेक्टर 2 की तरफ से बच्चों को रक्षाबंधन का आध्यात्मिक अर्थ बताया गया।रक्षाबंधन के पर्व की शुरुआत को लेकर जो भी मान्यता रही हो, सदियों से भाई अपनी बहिन की रक्षार्थ जीवन का बलिदान देते आए हैं। भारतीय संस्कृति की यह परम्परा आज भी उसी रूप में हैं। राखी का अर्थ मात्र एक रेशम के धागे तक सिमित हो चूका हैं, हम अपने समाज में नित्य ऐसी घटनाओं को सुनते हैं जो निश्चय ही हमारे समाज को कलंकित करने वाली हैं। ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी जी ने बच्चों को बुराइयों से, आलस्य अलबेलेपन से स्वयं की रक्षा करने और दृढ़ प्रतिज्ञा एवं अनुशासन में रहने का सूत्र बांधने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। विद्यार्थियों को मेडिटेशन करवा कर मन को एकाग्र करने का तरीका बताया। एकाग्र मन से ही अच्छी तरह से पढ़ाई की जा सकती है।

ब्रह्माकुमार संदीप भाई ने बताया कि मुख मीठा करना अर्थात मुख से सदैव मीठे वचन बोलना। तिलक लगाना अर्थात आत्म स्मृति में टिकना। गिफ्ट देना अर्थात बुराइयों को छोड़ने की प्रतिज्ञा निभाना है। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी कोमल दीदी, ब्रह्माकुमार अविनाश भाई उपस्थित रहे। स्कूल के विद्यार्थियों ने ब्रह्माकुमारी बहनों का गीत गाकर स्वागत एवं धन्यवाद किया। स्कूल के सभी टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ को पवित्रता का सूचक रक्षा बंधन का सूत्र बांधा गया। 

स्कूल की प्रिंसिपल रेखा यादव जी ने कहा की ब्रह्माकुमारी द्वारा किए गए इस प्रकार के कार्यक्रम से उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। जिसका प्रभाव न केवल व्यक्तिगत जीवन परंतु प्रोफेशनल लाइफ में भी दिखाई दिया है। स्कूल के टीचिंग स्टाफ ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से उनके मन में परमात्मा के प्रति आस्था और सकारात्मकता भर गई है। सभी ने दिन के कुछ क्षण प्रभु स्मृति में रहने का वायदा किया। सभी को आध्यात्मिक साहित्य वितरित किया गया और सभी ने खुशी खुशी से अपनी कक्षाएं आरंभ की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें