डोभी, म.प्र. : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय डोभी में अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस सम्मान समारोह का कार्यक्रम मनाया गया । जिसमें मुख्य रूप से बी के प्रीति दीदी, शिक्षक श्री कोमल पटेल शिक्षिका श्रीमती पुष्पलता जी, प्राचार्य शिवकुमार पटेल ज्ञान भूमि हायर सेकेंडरी स्कूल डोभी आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। इसमें सभी वक्ताओं ने अपने-अपने वक्तव्य रखे। बीके प्रीति दीदी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें सदैव आगे बढ़ते रहना चाहिए। हार नहीं खानी चाहिए । बेटियां और बेटों में कोई फर्क नहीं होना चाहिए, क्योंकि आत्मा रूप में तो सब एक समान ज्योतिर्लिंग स्वरूप है।बेटियां अर्थात कुमारियां ही स्वर्ग के द्वार खोलने की निमित्त बनती हैं।और वही विश्व का श्रेष्ठ भविष्य बनाती हैं।लेकिन उसके लिए स्वयं को आंतरिक रूप से सशक्त, शक्तिशाली बनाना होगा। अपनी बुरी आदतों को छोड़ श्रेष्ठ संस्कारों को धारण करना है। बेटे भाग्य से होते हैं, लेकिन बेटियां सौभाग्य से मिलती है। अंत में सभी कुमारियों को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन विधि बहन के द्वारा किया गया।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर डोभी: बेटा भाग्य से तो बेटियां सौभाग्य से होती है : बी...