भोपाल की दो बेटियों ने ईश्वरीय सेवा में समर्पित किया जीवन
ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस भोपाल में दिव्य अलौकिक समर्पण समारोह आयोजित
भोपाल,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज भोपाल के ब्लेसिंग हाउस सेवाकेन्द्र द्वारा एक दिव्य अलौकिक विवाह समारोह आयोजित किया गया | दुल्हन के रूप मे दो कन्याएं बी के कुंती बहन एवं बी के आरती बहन थीं और दूल्हे के रूप मे स्वयं शिवपरमात्मा थे | बाराती के रूप मे भोपाल के सैकड़ों नगरवासी एवं बाहर से आए हुए अतिथि शामिल हुए |
गाजे बाजे के साथ निकली बारात : बैंड बाजे एवं गाजे बाजेके साथ बारात ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस से निकली | बारात मे विशेष विंटेज कार में सवार होकर दुल्हन की तरह साज धजकर कन्यायें बारात मे निकली | बारात में सैकड़ों लोगों के साथ ब्रह्माकुमारी दीदियाँ खुशी में शिव परमात्मा के गीतों मे मगन होकर डांस करते हुए चल रहीं थी | बारात एवं होशंगाबाद रोड स्थित वृंदावन गार्डन में समाप्त हुई जहां पर दिव्य अलौकिक प्रभु समर्पण समारोह आयोजित किया गया |
वरिस्ठ राजयोगिनी दीदियों की उपस्थिति मे हुआ समर्पण समारोह : समर्पण समारोह कार्यक्रम हेतु ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू से वरिस्ठ राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शारदा दीदी विशेष रूप से उपस्थित थीं | इसके अतिरिक्त भोपाल ज़ोन की निदेशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश दीदी ने कार्यक्रम मे उपस्थित होकर सभी समर्पित होने वाली कन्याओं को आशीर्वाद दिया | कार्यक्रम में भोपाल ज़ोन की वरिस्ठ राजयोगिनी दीदियां उपस्थिति थीं |
बच्चों की प्रस्तुतियों ने समय बांधा : प्रभु समर्पण समारोह में समर्पण की थीम पर गुलमोहर डिवाइन ग्रुप के बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर समय बांध दिया |
बारात के पूर्व बहनों ने किया शिव का ध्यान –
परमात्म पर अपना जीवन समर्पण करने वालीं दोनों बहनों ने बारात में जाने से पूर्व सेवाकेन्द्र प्रभारी बी के डॉ रीना दीदी के साथ बाबा के कमरे मे पावरफुल ध्यान किया एवं भोपाल ज़ोन की वरिष्ट दीदियों से आशीर्वाद प्राप्त किया |
राजयोगिनी शारदा दीदी ने पहनाया दादी जी का दिया हुआ बैच : प्रभु समर्पण समारोह में कन्याओं को राजयोगिनी शारदा दीदी ने मधुबन से दादी जी का दिया हुआ बैच पहनाया एवं उनके ब्रह्माकुमारी जीवन की सफलता की शुभकामना दी |
राजयोगिनी अवधेश बहन जी ने कन्याओं को दिलाए संकल्प : भोपाल ज़ोन की निदेशिका राजयोगिनी अवधेश दीदी ने कन्याओं को ब्रह्माकुमारी जीवन के सात संकल्पों की प्रतिज्ञा दिलाई | कन्याओं ने संकल्प किया कि वे अपना सारा जीवन परमात्मा के इस पुनीत कार्य में समर्पित करेंगी | कन्याओं ने मन-वचन और कर्म से पवित्रता के व्रत का पालन करने का भी संकल्प किया ।
विशेष मंच पर शिव जी के साथ कन्याओं ने लिए सात फेरों : वरमाला एवं सात फेरों के लिए अलग से एक विशेष मंच बनाया गया था | मंच में विशेष साज सज्जा की गई थी | मंच पर अवधेश दीदी, ज़ोन की वरिष्ठ दीदियों एवं रीना दीदी की उपस्थिति में कन्याओं ने शिव जी को वरमाला पहनाई एवं सात फेरे लिए |
विशेष उपस्थित अतिथियों ने दी शुभकामनाएं : समर्पण समारोह में भोपाल के कुछ विशेष अतिथि कन्याओं को शुभाशीष देने पधारे | इनमे भोपाल नगर निगम अधयक्ष भ्राता किशन सूर्यावंशी जी, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो(डॉ) के जी सुरेश जी , वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप तिवारी जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे |
कन्याओं के माता पिता ने अपने को सौभाग्यशाली माना : आयोजन के समय कन्याओं के माता पिता रिश्तेदार उपस्थित थे | इस अवसर पर उन्होंने अपनी स्वेच्छा से अपने कन्या को एक दृढ़ संकल्प के साथ ब्रह्माकुमारीज संस्था में विश्व सेवा के कार्य हेतु समर्पित किया | माता-पिता बोले- आज हमारा जीवन धन्य हो गया। । खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि आज मेरी बेटी समाज कल्याण के लिए संयम का मार्ग अपना रही है।
दीदियों ने कन्याओं के परिजनों को दी सौगात : माउंट आबू से आई हुईराजयोगिनी शारदा दीदी एवं वरिष्ठ दीदियों ने कन्याओं के परिजनों को गिफ्ट दिए | एवं उन्हे कन्याओं के समर्पण की बधाई दी|
1000 लोगों ने किया ब्रह्माभोजन : शाम 5 बजे से दिव्य अलौकिक समर्पण समारोह का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जो रात्रि 10 बजे तक चला | प्रभु समर्पण समारोह के कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थितों के लिए ब्रह्माभोजन की व्यवस्था की गई थी । समारोह में उपस्थित लोगों ने स्पेशल ब्रह्माभोजन किया ।