वीरगंज,नेपाल: सनातन धर्मावलंबी का महान पर्व शारदिय नवरात्रि एवं विशेष नेपाल का राष्ट्रिय महापर्व विजया दशमी के पावन अवसर पर धुमधाम के साथ त्रिमूर्ति महादेवी श्री लक्ष्मी श्री दुर्गा और श्री सरस्वती सहित देवी दुर्गा के नाै रुपाें का भव्य चैतन्य झाँकी प्रदर्शनी एवं टिका आशिर्वाद ग्रहण कार्यक्रम नेपाल के वीरगंज सवजाेन अन्तर्गत विर्ता कलैया गाैर जगह पर हर्ष और उल्लासमय वातावरण में सुसम्पन्न हुआ ।
वीरगंज सवजाेन प्रभारी राजयाेगिनी रविना दिदी कलैया सेवा केन्द्र प्रभारी मिना बहन तथा गाैर सेवा केन्द्र प्रभारी जमुना बहन जी के अध्यक्षता में क्रमशः वीरगंज कलैया और गाैर के स्थान में देवी दुर्गा मैया की नव रुपाें की चैतन्य झाँकी सजाकर उनका आध्यात्मिक रहस्य पर ईश्वरीय सन्देश भी दिया गया ।
उक्त अवसर पर भारतीय नवनियुक्त महावाणिज्यदूत भ्राता देवी सहाय मिना जी वीरगंज उद्याेग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष भ्राता अनिल अग्रवाल जी वीरगंज महानगर पालिका के ३ वार्ड कमिश्नर भ्राता प्रदिप चाैरासिया भ्राता अवधकिशाेर कुशवाहा और भ्राता जगत साह कानु लगायत कई गनमान्य प्रबुद्ध जनाें का सुन्दर सहभागिता रहा ।