विश्व वंदनीय मातेश्वरी जी के पुण्य स्मृति दिवस पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

0
251

नरसिंहपुर,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य संस्कार भवन नरसिंहपुर के तत्वावधान में आधात्म जगत की देदीप्यमान विभूति ब्रह्मकुमारीज संस्थान की प्रथम मुख्य प्रसाशिका मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती जी मम्मा के अव्यक्त स्मृति दिवस पर जिला संचालिका ब्र कु कुसुम बहिन जी ने मां के चरणों में भावांजलि पुष्पांजली एवम् श्रद्धांजली अर्पित की ।

मां के दिव्य गुणों का वर्णन करते हुए दीदी ने कहा कि मां की कम आयु होते हुए भी  अंतर्मुखता,पवित्रता, धैर्यता,पवित्रता,  रमणीकता के साथ गंभीरता, मधुरता के साथ निर्भीकता,सत्यनिष्ठा , वात्सल्य जैसे दिव्य गुणों के कारण वे ओम राधे से ब्रह्मकुमारीज की प्रथम मुख्य प्रसशिका विश्व वंदनीय यज्ञ माता जगदम्बा    के नाम से परमात्मा शिव एवम् प्रजापिता ब्रह्मा ने सुशोभित किया जिस कारण उनसे बड़ी आयु वाले उन्हें प्यार से मम्मा कहकर पुकारने लगे। दीदी ने कहा श्रेष्ठ समाज के निर्माण में उनके सहयोग को सदियों याद किया जाएगा।

इसके बाद सभा में उपस्थित सभी बीके भाई बहिनों ने मां को  भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसी उपलक्ष्य में भ्राता चौधरी डॉ वीरेंद्र सिंह जी नरसिंहपुर के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन श्रद्धेय बीके कुसुम बहिनजी एवम्  आदरणीय बीके सरोज बहिनजी के द्वारा विश्व शांति और विश्व बंधुत्व का संदेश वाहक शिव ध्वजारोहण, मातेश्वरी जगदम्बा की याद में एक वृक्ष एक जिंदगी की कामना से वृक्षारोपण किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  जिला संचालिका श्रद्धेय बीके कुसुम बहिन जी नरसिंहपुर, बीके सरोज दीदी करेली सेवाकेंद्र प्रभारी, वरिष्ठ समाजसेवी भ्राता सुनील कोठारी, वरिष्ठ एड भ्राता जोगेंद्र सिंह जी, जिला अस्पताल से डॉ यादव जी, पूर्व पार्षद बहिन ऋतु राजेन्द्र पांडेय जी करेली, भ्राता डॉ जे एल वर्मा जी , भ्राता उमाशंकर पटेल, भ्राता क्षत्रपाल सिंह जी, कंचन सिंह, अरुणा सिंह सहित जिलेभर से पधारे ब्रह्माकुमारी संस्थान के अनेक बीके भाई बहिन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रभु प्रसाद स्वीकार किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें