अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

0
268

अलीराजपुर,मध्य प्रदेश। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत,अलीराजपुर सेवा केंद्र की ओर से सहयोग गार्डन, दाहोद रोड, में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।जिसमें भारी संख्या में जनमानस उपस्थित हुए। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश रामलाल जी सांकी, जिला न्यायाधीश दिनेश देवड़ा जी, जिला स्पोर्ट्स ऑफिसर, संतरा निनामा बहन, एवं महिला बाल विकास अधिकारी शिवकली वरवड़े और ब्रह्मा कुमारीज अलीराजपुर सेवा केंद्र इंचार्ज बीके माधुरी दीदी और साथी भाई बहन उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्वलित करके, परमात्मा की याद में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के शुभारंभ में, ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने एक बहुत सुंदर राजयोग कमेंट्री द्वारा उपस्थित जनमानस को गहन शांति का अनुभव कराया । कार्यक्रम के दौरान, श्री रामलाल भाई, जिला न्यायाधीश ने कहा शारीरिक रूप से व्यक्ति सुखी रहेगा तभी उस वस्तु सारी चीजों का वह सुख ले पाएगा, अन्यथा सारी चीजे से किसी काम की नहीं रहेगी,बालक जब पैदा होता है उसके कुछ वर्षों के बाद उसे योग सिखाना,चाहिए नहीं तो उसे बुढ़ापे में बीमारियों का सामना करना पड़ेगा। जिला न्यायाधीश भ्राता दिनेश भाई देवड़ा ने कहा-आज मनुष्य बिल्कुल पीछे रह गया है, आज इंसान धन की लालच में अपने शरीर को ना देखकर धन के पीछे भाग रहा है, और जब धन का सुख लेने का समय आएगा तब तक आपका साथ नहीं देगा। जिला सपोर्ट ऑफिसर संतरा निनामा, ने कहा योग को डेली रूटीन में लाना सबसे बड़ी बात है। आप जितना फिट रहेंगे उतना बीमारियां आपसे दूर रहेगी, बच्चों को भी योग सिखाना चाहिए, ताकि वह बूढ़े होते तक वह फिट रहे बीमारियों से दूर रहे तंदुरुस्त रहें। महिला बाल विकास, शिवकली बहन, ने कहा महिलाओं को सुबह घूमने की एवं ताजी हवाओं की बहुत ज्यादा आवश्यकता है, अधिकांश महिलाएं सुबह चाय नाश्ते में लग जाती है और सारा दिन काम किया करती है, जिसके कारण वह ताजी हवा और धूप से वंचित रह जाती है, यही कारण चलते स्वास्थ्य पर बुरा  प्रभाव पड़ता है। ब्रह्माकुमारी माधुरी दीदी ने कहा घर में कोई भी एक टेंशन में, क्रोध में रहता है ,तो वह व्यक्ति पूरे घर में आग लगाता है, इसलिए पहले जब आप स्वयं तंदुरुस्त सुखी रहोगे,तभी आप दूसरों को खुशी और सुख दे पाओगे, इसलिए परमात्मा कहते हैं पहले स्वयं को दुआएं दो तो दूसरों की दुआएं मिलेंगी। उसके बाद ब्रह्मा कुमार लालू भाई ने,एक सुंदर म्यूजिक पर, म्यूजिकल एक्सरसाइज कराई कार्यक्रम के अंत में अरुण गहलोत ने सभी जनमानस को आभार प्रकट किया एवं साथ में रोजाना सुबह एक्सरसाइज योगा का संकल्प दिलाया गया ताकि मनुष्य फिजिकली और मेंटालिटी मजबूत रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें