मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरजयपुर: राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री तथा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात

जयपुर: राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री तथा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात

जयपुर,राजस्थान : ब्रह्माकुमारीज़ के कार्यकारी सचिव राजयोगी भ्राता डॉ. मृत्युंजय जी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री जे.पी. नड्डा जी से दिल्ली में मुलाक़ात कर हाल ही में सम्पन्न तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा भारी बहुमत से विजयी होने तथा सरकार बनाने पर बधाई दी। साथ ही मकर संक्रांति के पर्व की बधाई देकर माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया। आदरणीय नड्डा जी ने सहर्ष निमंत्रण को स्वीकार करते हुए जल्द ही समय निर्धारित कर माउंट आबू आने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ के वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके प्रकाश भाई तथा शिक्षा प्रभाग की मुख्यालय संयोजिका बीके शिविका बहन भी उपस्थित थी।

जे.पी. नड्डा जी ने मानपुर, आबू रोड स्थित एयरस्ट्रिप को बड़ा कर एयरपोर्ट बनाने के हमारे सुझाव को सहर्ष स्वीकृति देते हुए श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी (केन्द्रीय मंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार) तथा श्री भजन लाल शर्मा जी (मुख्यमंत्री, राजस्थान) से इस विषय में बात करने के लिए हमें आश्वासन दिया है।

इसी प्रकार कल शनिवार, 13 जनवरी राजयोगी भ्राता डॉ. मृत्युंजय भाई जी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री भजन लाल शर्मा जी से जयपुर में मुलाक़ात कर माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया। आदरणीय मुख्यमंत्री जी से ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्त भारत अभियान, जल-जन अभियान तथा मिलेट्स की उपयोगिता के बारे में जागृति लाने के लिए इन अभियानों को राजस्थान में लॉन्चिंग करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने हमारे निमंत्रण को स्वीकार करते हुए 10 फरवरी, 2024 को माउंट आबू आने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर मैनेजमेंट कमिटी की सदस्या राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी, वैशाली नगर, जयपुर की वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षिका राजयोगिनी बीके चन्द्रकला दीदी, बीके प्रकाश भाई, बीके कोमल भाई, बीके शिविका बहन आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments