आबू रोड: जानीमानी पूर्व क्राईम रिपोर्टर पत्रकार और लेखक जिग्ना वोरा ने दादी जी के साथ मनाया अपना 50 वा जनमदिन

0
175

आबू रोड, राजस्थान। मेडिटेशन सिखने ब्रह्माकुमारीज के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय आयी जानीमानी पूर्व क्राईम रिपोर्टर पत्रकार और लेखक जिग्ना वोरा ने दादी जी के साथ मनाया अपना 50 वा जनमदिन। इस अवसर पर डॉ दीपक हरके सहित ज्ञानसरोवर की डायरेक्टर राजयोगिनी सुदेश दीदी जी ,राजयोगी मृत्यंजय भाई जी,राजयोगी सूर्य भाई जी, बी के रुपेश भाईजी ,बी के गीता दीदी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका उषा दीदी, मीडिया प्रभाग के नेशनल कोऑर्डिनेटर बी के शान्तनु भाई जी और ओम शांति मीडिया के संपादक गंगाधर भाई भाईजी से भी मुलाकात की। सभी ने उज्वल भविष्य की शुभ कामना करते हुए ईश्वरीय सौगात तथा प्रसाद दिया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें