फरीदाबाद,हरियाणा। 37वाॅ इंटरनेशनल सूरजकुंड हैंडीक्राफ्ट मेला फरीदाबाद में प्रतिवर्ष 2 से 18 फरवरी तक लगाया जाता है जिसमें लगभग 80 देशों की प्रतिभागी रहती है और ब्रह्माकुमारीज सेक्टर-21डी की ओर से ड्रग डी एडिक्शन की दवाइयां फ्री में वितरण की गई, जिसमें लगभग 1200 लोगों ने आकर नशा मुक्ति की फ्री दवाइयां का लाभ लिया! साथ ही साथ आध्यात्मिक प्रदर्शनी भी लगाई गयी है, जिसमें आध्यात्मिक प्रदर्शनी समझकर उन्होंने प्रण लिया कि अब हम जीवन में नशा नहीं करेंगे! स्टाल पर लगभग 10000 लोगों ने इस आध्यात्मिक प्रदर्शनी को समझा
जिसमें देश-विदेश के लोग भी इस प्रदर्शनी को सुनकर और मेडिटेशन सीखकर जाते हैं विशेष विदेशियों को पूरी गाइडलाइन के साथ ब्रह्माकुमारी केंद्र का एड्रेस बताकर उन्हें मेडिटेशन सीखने की प्रेरणा दी गई, और हर एक विदेशी को मेडिटेशन सीखकर बहुत खुशी और शांति की अनुभूति हुई,! और साथ ही माउंट आबू से आई नशा मुक्ति अभियान की गाड़ी इस मेले में आई, जिसका मुख्य आकर्षण कुंभकरण की झांकी रही जिसे देखकर स्कूल के बच्चों ने एवं अन्य युवा भाइयों और बहनों ने प्रेरणा ली!
जिसमें विशेष बी.के प्रीती दीदी जी, बी.के रंजना दीदी जी,बी.के डॉ रामकुमार भाई, बी.के डॉ मोनिका बहन, और साथ ही बी.के स्वीटा बहन, बी.के अमिचंद भाई, बी.के राम बहादुर भाई एवं अन्य बी.के भाई-बहनों की सेवा में उपस्थिति रही!














