रीवा: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय झिरिया द्वारा वृद्ध जनों की सेवा का शुभारंभ कार्यक्रम

0
213

रीवा, मध्य प्रदेश: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय झिरिया रीवा के द्वारा वृद्ध जनों की सेवा का शुभारंभ कार्यक्रम आज वृद्ध आश्रम रीवा में शुरू किया गया। यह कार्यक्रम रीवा नगर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों और चिकित्सकों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ बी एल मिश्रा ,संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं (से.नि.) उपस्थित रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी, अध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी रीवा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हाजी एके खान,वाइस चेयरमैन भारतीय स्टेट का सोसायटी रीवा, डॉ के के परौहा जी वरिष्ठ समाजसेवी, डॉ श्री लाल बहादुर सिंह जी पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं अध्यक्ष संग्राम तीर्थ शौर्य रीवा एवं डॉ एच के पांडेय जी,सचिव मानस मंडल रीवा,श्री बीपी सिंह जी अध्यक्ष कल्पना कल्याण समिति रीवा तथा महासचिव कल्पना कल्याण समिति रीवा श्रीमती मधु सिंह जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वृद्ध जनों की इस प्रकार की सेवाओं के लिए आशीर्वचन राजयोगिनी बीके निर्मला दीदी जी, क्षेत्रीय संचालिका ब्रह्मा कुमारीज केंद्र रीवा ने दिया। आपने आशीर्वचन में कहा की सभी वृद्धि समाज की एक अनुभवी अंग है। उनकी सेवा करने से मानव के अंदर दिव्यता आती है।कार्यक्रम के शुभारंभ में विंध्य के लोकप्रिय गीतकार नितेश श्रीवास्तव जी ने सभी का सेवा के लिए समर्पण भाव सदा देने के लिए एक दिव्य गीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्राचार्य आईटीआई बीके दीपक तिवारी ने मानव जीवन को श्रेष्ठ जीवन बनाने के लिए अपना अनुभव व्यक्त किया। साथ ही बी के मैनेजर आर बी पटेल ने अपने अनुभव व्यक्त को साझा किया। सेवा के शुभारंभ की  अपने संबोधन में डॉक्टर बी एल मिश्रा डॉक्टर प्रभाकर चतुर्वेदी और हाजी एके खान ने कहा कि सेवा की भावना सदा सब में बनी रहे, यही भावना आगे बढ़ानी है। और हमें बुजुर्गों को सहयोग देना है। साथ ही डॉक्टर के के परौहा जी, डॉक्टर एस के पांडे एवं श्री लाल बहादुर सिंह जी ने सभी वृद्धो की सेवा के लिए अपने संकल्प दोहराया। श्री बीपी सिंह एवं श्रीमती मधु सिंह जी ने कहा कि यहां वह सेवा के लिए सदा तत्पर रहेंगे। और सभी को इस सेवा के लिए प्रेरणा देते रहेंगे। 

ब्रह्माकुमारी संस्थाओं की सेवाओं के कार्य क्षेत्र की व्यापकता को ब्रह्माकुमारी संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक राज योगी बीके के प्रकाश भाई जी ने विस्तार से साझा किया और शुभकामना व्यक्त की कि राजयोग के ज्ञान के प्रयोग से निश्चित ही वृद्ध जनों के जीवन में फिर से सुख शांति और सौहार्द्र प्राप्त हो सकेगा।कार्यक्रम का व्यवस्थित संचालन निलेश श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन प्राचार्य बी के दीपक तिवारी जी ने किया।इस अवसर पर 25 से ज्यादा वृद्धजन जो वृद्ध आश्रम में निवास करते हैं शहर के गणमान्य नागरिक गण, बीके नेहा बहन बीके पीयूष भाई बीके शिवकुमार भाई और वृद्ध आश्रम प्रबंधन से जुड़े हुए अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें