नरसिंहपुर,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में श्री राधे कृष्ण मंदिर उत्कृष्ट विद्यालय के पास विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर साप्ताहिक आध्यात्मिक गीता ज्ञान प्रवचन का शुभारंभ ब्र कु साधना दीदी जी, सिविल सर्जन भ्राता डॉ ए आर मरावी जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर,भ्राता जी एस पटेल प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय , बहन डॉ शुभलक्ष्मी सिंघई, जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर केकर कमल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कुमारी पूर्वा ने शानदार स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर ब्र कु साधना दीदी जी ने कहा कि वर्तमान समय में तान के साथ मन के स्वास्थ्य की भी अति आवश्यकता है । मन को स्वस्थ रखने के लिए परमात्मा द्वारा सिखाए गए राजयोग ध्यान की आवश्यकता हैl अतः मन और तन दोनों को स्वस्थ बनाने के लिए राजयोग का अभ्यास करें।
डा मरावी ने कहा की पोषक आहार के द्वारा अनेक बीमारियों पर विजय प्राप्त की जा सकती है। ब्रह्माकुमारीज संस्थान स्वास्थ्य के प्रति हमें समय-समय पर निरंतर जागरूक और प्रेरित करती रहती है। इसके लिए हम संस्था का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में दीदी ने सभी को प्रभु प्रसाद और ईश्वरीय सौगात दी।
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय दिव्य संस्कार भवन नरसिंहपुर में ब्र कु प्रीती दीदी, ब्र कु वंदना दीदी, डॉ शुभ लक्ष्मी सिंघई जिला अस्पताल नरसिंहपुर ,न्यूट्रीशन राजेश नेमा, स्टाफ नर्स श्रीमती रानू बैरागी ने दीप प्रजनन कर निशुल्क स्वास्थ परिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अनेक भाई बहनों का निशुल्क बीपी एवं शुगर का परीक्षण किया गया तथा उन्हें स्वास्थ्य संबंधित उचित सलाह दी गई।