पाटन,गुजरात: नवनियुक्त वाइस चांसलर प्रो.किशोरकुमार छगनलाल पोरिआ को शुभकामनाएं देने के बाद शिक्षा दर्पण और ईश्वरीय सौगात देते हुए नीलमदीदी ,निताबहन निधिबहन ,डॉ. नेहाबेन पटेल। नीलमदीदी ने एज्युकेशन विंग की सेवाओ से अवगत करते हुए कहा कि वेल्यु एज्युकेशन वर्तमान समय युवाओं के लिए जरुरी है। स्टूडेन्ट तनाव ग्रस्त होते है उसके लिए यूनिवर्सिटी में थॉट लेब की सेवा शुरू करने के लिए अनुरोध किया।
पाटन: ब्रह्मा कुमारीज़ ने नवनियुक्त वाइस चांसलर प्रो.किशोरकुमार छगनलाल पोरिआ को शुभकामनाएं दी
RELATED ARTICLES



