देहरादून: विकासनगर में “जिंदगी बने खुशहाल” कार्यक्रम

0
75

देहरादून ,उत्तराखंड। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के विकासनगर सेवाकेंद्र द्वारा “जिन्दगी बने खुशहाल” ” विषय पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता एवं प्रेरणा स्रोत आदरणीय राजयोगिनी शिवानी दीदी के शुभागमन के उपलक्ष्य में टाइम्स वर्ल्ड स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम रखा गया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजयोगिनी शिवानी दीदी जी, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी , राजयोगिनी मीना दीदी, ब्रह्माकुमारी तारा बहन,  बी के सुशील भाई, सरदार जशनदीप जी तथा माननीय विधायक भ्राता मुन्ना सिंह चौहान जी द्वारा दीप प्रजवल्लन के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शिवानी दीदी जी ने जिन्दगी बने खुशहाल इस विषय पर अपनी सरल और मधुर वाणी से हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु को मंत्र मुग्ध कर दिया।

टाइम्स वर्ल्ड स्कूल, विकास नगर में आयोजित आज की इस विशाल सभा में शिवानी दीदी जी ने कहा की हम जैसा सोचते हैं वैसा ही होता जाता है, हम यदि नकारात्मक सोचते हैं तो परिणाम भी नकारात्मक ही होते हैं , इसलिए जैसा हम खुद को बनाना चाहते हैं,वैसा ही हम सोचना शुरू कर दे, तो वही एनर्जी क्रिएट होगी और वैसा ही होता जायेगा ।

हम अपने मन में कुछ शुभ संकल्प लें, और प्रति दिन उनको पूरे विश्वास के साथ दिन में कई बार दोहराएं, आपको परिणाम दिखने लगेगा।

आदरणीया दीदी जी ने 9 शुभ संकल्प रोज करने के लिए कहा 

1. मैं शक्तिशाली आत्मा हूं  2. मैं हमेशा शांत हूं, स्थिर हूं  3. मैं हमेशा खुश हूं  4. मैं हमेशा देने वाली आत्मा हूं  5. मैं निडर हूं, निश्चिंत हूं  6. मैं सबको दुआएं देने वाली आत्मा हूं  7. मेरा शरीर स्वस्थ है निरोगी है और हमेशा रहेगा 8. मैं सबको स्वीकार करती हूं, सब मुझे स्वीकार करते हैं  9. सफलता मेरे लिए निश्चित है प्रतिदिन रात को सोने से पहले, सुबह उठते ही और भोजन पर 3 बार ये संकल्प जरूर दोहराएं, तो आपका घर स्वर्ग बन जायेगा। टाइम्स वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर भ्राता जशनदीप जी ने शिविनी दीदी जी के प्रवचन से आए हुए अपने जीवन के परिवर्तन का अनुभव सभा में साझा करते हुए दीदी जी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।  कार्यक्रम में शहर के अनेक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अध्यापक गण तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें