हाथरस: सिनेमा घर में दिखायी प्रेरणादायक आध्यात्मिक फ़िल्म ‘द लाइट’ देखने पहुचे सदर विधायक बहन अंजुला माहौर, नगर पालिका अध्यक्ष बहन श्वेता चौधरी

0
103

हाथरस, उत्तर प्रदेश: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय “तपस्या धाम ” केंद्र की ओर से द लाइट फिल्म का आयोजन आर आर सिनेमा हाथरस में सदर विधायक बहन अंजुला माहौर के मुख्य आतिथ्य में हुआ | इसके साथ कार्यक्रम की अध्य्क्षता जिला प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सीता दीदी, सह प्रभारी आगरा सबजोन राजयोगिनी कविता दीदी, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष बहन श्वेता चौधरी, मुरसान के पूर्व चेयरमेन, गिर्राज किशोर शर्मा, रजनीश कुशवाहा, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके भावना बहिन, ग्राम पंचायत तसिंगा के प्रधान प्रतिनिधि श्यामवीर सिँह, आगरा से बीके विनीता बहिन, आदि के द्वारा दीप प्रजव्वलन कर उद्घाटन किया गया। 

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सदर विधायक बहन अंजुला माहौर ने कहा मैं इस दा लाइट फ़िल्म को देखकर अचभित हुआ, पिताश्री ब्रह्मा जो इस संस्था के फाउंडर थे उन्होंने अनेक सितम, सामाजिक कुरीतियों, रुढीवाद, अंधविश्वास की मन्यताओं के संघर्ष को सहन किया, हैदराबाद से जो बीज बोया वह आज पूरे विश्व में एक बटवृक्ष के रूप में फैल गया है। उस समय में उन्होंने महिलाओं के सम्मान की बात की। इस फ़िल्म से समाज में बहुत ही बदलाब आएगा। इस फ़िल्म के लिए मैं ब्रह्माकुमारी बहिनों को वहुत बहुत बधाई देती हूँ। 

जिला प्रभारी राजयोगिनी  सीता दीदी ने फ़िल्म निर्माता को बधाई देते हुए कहा कि इस फ़िल्म को देखने से जीवन में बहुत प्रेरणा मिलती है |

राजयोगिनी कविता दीदी ने इस फ़िल्म को पुरुष प्रधान समाज में नारी शक्ति को सम्मानीय जीवन जीने की प्रेरणा देने वाली आंतरिक सशक्तिकरण की फ़िल्म बताया सधर्म के मार्ग पर पुरुष ही नहीं नारी भी चल सकती है ईश्वर के लिए नर और नारी दोनों समान है। 

नगर पालिका अध्यक्ष बहिन श्वेता चौधरी ने इस आध्यात्मिक फ़िल्म के प्रदर्शन पर सभी को शुभकामनायें दी और कहा कि इस प्रकार की आध्यात्मिक फिल्मे बनते रहनी चाहिए जो समाज व देश के लिए बहुत हितकारी है |

इसके पश्चात सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत व सम्मान हुआ |

हाथरस जनपद के अलावा अन्य स्थानों सादाबाद, सिकंदराऊ, जिरौली, मुरसान, बलदेव दाऊजी, मई,बिसावर,वीर नगर, रसगवा, गोविन्दपुर, एहन, गिजरौली, हीरा लाल नगला, फिरोजपुर, सासनी. मोनिया आदि जिले के अनेको गावों से हजारों भाई बहिनों ने इस फ़िल्म को देख कर लाभ प्राप्त किया। 

मुरसान से कवि सबरस मुरसानी, दाऊजी से बीके सीमा बहिन, एडवोकेट अतुल आंधीवाल, आगरा से डॉ. ज्वाला सिँह, दाऊजी डॉ जगदीश पाठक, भरतपुर से प्रवीणा बहन,वसुंधरा एंकलेव से बीके रानी बहिन, मंजू शर्मा, बीके , मुरसान से बबिता बहिन, मिथलेश बहिन, रश्मि बहिन आदि शहर से अन्य स्थानों से हजारों की संख्या में भाई बहिन उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें