पुलिस सामुदायिक भवन रीवा में तनाव प्रबंधन और प्रशासन और शासन में अध्यात्मिकता का कार्यशाला का आयोजन

0
85

राजयोग  मेडिटेशन तनाव मुक्त एवं खुशहाल जीवन बनाने का विशेष साधन है राजयोगिनी बीके अवधेश दीदी जोनल डायरेक्टर भोपाल जोन।

रीवा,मध्य प्रदेश : लिस महानिरीक्षक रीवा जोन डॉक्टर महेंद्र सिंह सिकरवार पुलिस उपमहानिरीक्षक रीवा जोन साकेत प्रकाश पांडे के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के नेतृत्व में पुलिस सामुदायिक भवन रीवा में ब्रह्मा कुमारीज़ रीवा के सहयोग से अध्यात्म और तनाव प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मन की शांति और एकाग्रता के लिए राजयोग मेडिटेशन बहुत जरूरी है।इस अवसर पर भोपाल जोन की जोनल निर्देशिका प्रखर वक्ता  राजयोगिनी बीके अवधेश दीदी मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधिकारियों के स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि तनाव और अवसाद से मुक्ति का मात्र एक साधन राजयोग मेडिटेशन है। आपने कहा कि देशभक्ति जन सेवा में सेवा कार्य करने वालेपुलिसकर्मियों को देश के सच्चे प्रहरीकहा  जाता है। उन्हें परमात्मा शक्ति और मेडिटेशन मानव मन के सशक्त और आध्यात्मिक शक्ति और मानसिक ऊर्जा से भर देता है, और कार्य करने की असीम क्षमता बढ़ जाती है। इस अवसर पर बीके निर्मला दीदी क्षेत्रीय संचालिका ने कहा कि जीवन जीने की कला सिखाता है  राजयोग। 

योग से तन और मन सहज स्वस्थ हो जाते हैं वही सुख और शांति तथा आत्मिकऊर्जा वा आनंद की अनुभूति की भी प्राप्ति होती है। पुलिस कर्मियों को बताया गया कि तनाव मुक्त रहने हेतु योग एवं अध्यात्म के पद पर अग्रसर होकर अपने खान-पान को संयमित एवं नियमित रखकर संयमित दिनचर्या अपना कर बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त किया जा सकता है।  कार्यशाला में ब्रह्मा कुमारीज के सदस्यों द्वारा पुलिसकर्मियों को हर प्रकार के नशे से दूर रहने की सलाह दी गई साथ ही अपने तनाव का प्रबंधन किस प्रकार किया जाय और तनाव मुक्त कैसे रह सकते हैं आदि के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई ।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा देहात विवेक लाल मुख्यालय उप पुलिस अधीक्षक मुख्य श्रीमती हिमाली पाठक ,रक्षित, निरीक्षक वंदना सिंह ब्रह्माकुमारीज संस्थान पदाधिकारी,   भोपाल जोन से पधारे बीके सतनाम भाई , एसडीओ मध्य प्रदेश हाउसिंग पुलिस सी पी मालवीय एवंब्रह्मा कुमारीज रीवा के संयोजक वरिष्ठ  राजयोगी बीके प्रकाश भाई,  आर बी पटेल , बीके  सुभाष भाई सहित समस्त थाना प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी सूबेदार अंजली गुप्ता एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें