रीवा: दिव्य समर कैंप का पांच दिवसीय समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ

0
67

दिव्य नगरी के बच्चे दिव्य बनकरके अवश्य दिखाएंगे- श्रीजनार्दन मिश्रा जी सांसद, रीवा।

रीवा मध्य प्रदेश: दिव्य नगरी निराला नगर रीवा में बहुत ही सुंदर यादगार शैक्षणिक आध्यात्मिक और खेलकूद और मनोरंजक ,ज्ञानवर्धक  सांस्कृतिक  क्रियाकलापों को संपन्न करते हुए बड़े ही उमंग उत्साह से पांच दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक समर कैंप का समापन निराला नगर रीवा में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीवा लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद श्री जनार्दन मिश्रा जी रहे ,इसके साथ ही 50 से अधिक रीवा नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी उपस्थित रहे ।इसके साथ ही गर्ल्स डिग्री कॉलेज रीवा की प्राचार्य प्रोफेसर मेजर विभा श्रीवास्तव जी , शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एन पटेल ,सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह जी, नगर निगम रीवा की मेयर इन काउंसिल मेंबर वरिष्ठ पार्षद  डॉ श्रीमती रमा दुबे जी, मध्य प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र आर्य जी, भारतीय रेड का समिति के वाइस चेयरमैन हाजी के खान, डॉक्टर के के परोहा ,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा श्रीवास्तव जी , विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री हरीश ढींगरा जी,प्रोफेसर शुलभा सिंह जी , भारत विकास परिषद के पदाधिकारी श्री दीपचंद विश्वकर्मा, श्री राजेंद्र कुमार ताम्रकार एवं सुरेश बिश्नोई जी,डॉ प्रियंका परोहा,  जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती ममता नरेंद्र सिंह जी,अविष्कार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुश्री प्रिया चतुर्वेदी जी , लेटस फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती रंजना श्रीवास्तव जी, सुश्री विनीता कुशवाहा जी,मगुर हाई स्कूल के प्राचार्य एवम बाल प्रतिभा मंच जिला रीवा के संचालक श्री उमेश कुमार सेन, वरिष्ठ समाजसेवी परमजीत सिंह डंग, अनूप अवस्थी,और अविराज चौथावनी गोवर्धन फाउंडेशन के संरक्षक, विंध्य की लोकप्रिय गीतकार निलेश श्रीवास्तव बीएससी यूट्यूब फिल्म के निर्माता विकास सेन शिव क्रिएशन की डायरेक्टर शिव वर्मा , रजनी सिंह, श्रीमती शरीफन बेगम,सहित कई विशिष्ट महानुभाव उपस्थित रहे ।साथ ही साथ कई कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक संगीत में प्रस्तुति देते हुए दिव्य नगरी दिव्य समर कैंप के समापन कार्यक्रम को गौरवशाली बनाया। इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्रा जी ने कहा की दिव्य नगरी के बच्चे सौभाग्यशाली हैं जिन्हें ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का सानिध्य प्राप्त है यहओम शांति  का ईश्वरीय ज्ञान इन्हे देश का महान नागरिक बनाएगा । राज योगिनी बीके निर्मला दीदी जी क्षेत्रीय संचालिका रीवा ने  ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी इस अवसर पर 100से अधिक बच्चे उनके माता-पिता और अनेक रीवा नगर के प्रतिष्ठ समाजसेवी अधिकारी और बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम संयोजक अखिल भारतीय स्लम सेवा योजना के जोनल निदेशक राजयोगी बीके प्रकाश भाई जी के कुशल मंच संचालन के द्वारा दिव्य नगरी के सभी बच्चों को विशेष स्नेह प्यार और अपनत्व खुले और निश्छल मन से निस्वार्थ भाव से भरपूर दिया गया

 इस अवसर पर प्रोफेसर आई बी पी पटेल एवं श्री राजभान पटेल जी, और श्रीमती माया सिंह,ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को आगे बढ़ाने की उन्हें  संस्कारवान बनाने की ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की तहे दिल से प्रशंसा की। इस दिव्य नगरी के दिव्य समर कैंप के समापन कार्यक्रम में एक चिकित्सीय कैंप का आयोजन मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजीव शुक्ला जी के निर्देशन में किया गया।   ,जिसमें जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के बी गौतम, डॉ अंकित द्वेवेदी, सहित 10 लोगों की टीम चिकित्सा टीम विशेष रूप से उपस्थित रही ।साथ ही साथ डिवाइन पैथोलॉजी के डायरेक्टर श्री उमेश यादव जी के द्वारा पूरी टीम सहित 200 से अधिक लोगों की निशुल्क सभी प्रकार की जांच की गई   ।जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के बी गौतम ने कहा कि वह ब्रह्मकुमारी के साथ जुड़कर दिव्य नगरी की पूरी सेवा करना चाहते हैं।डिवाइन पैथोलॉजी के डायरेक्टर श्री उमेश यादव जी ने कहा कि दिव्य नगरी के सेवा कार्य में वह हमेशा सहयोग देते रहेगें।इस अवसर पर दिव्य नगरी के बच्चों को कई उपहार, प्रमाण पत्र और कई मिष्ठान और आइसक्रीम खिलाई गई। I इस दिव्य नगरी के कार्यक्रम को संपन्न कराने में विशेष रूप से प्राचार्य बीके दीपक तिवारी सत्येंद्र ओझा, बीके इंदु बहन, रितिका बहन, कृतिका तिवारी ,मुकेश, खुशी, पत्रकार बीके शिव कुमार ,विकास सेन आर्यन ,शुभम, मोहित ,उमेश यादव,  , बीके नेहा, बीके ममता , बीके श्रुति, बीके प्रमोद कुमार सोनी जी,राकेश शुक्ला,रूप कुमार पुरवार, शिखा, मृदुला वंदे मातरम , बीके पियूष, बीके महेश भाई का विशेष योगदान रहा।इस तरह से कई सांस्कृतिक और शैक्षणिक यादगारों को समेटते हुए दिव्य नगरी का यह समर कैंप समाप्त संपन्न हुआ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें