सादाबाद: अंतराष्ट्रीय योगा दिवस पर एस डी एम साहब, नगर चेयरमेन, व अन्य वीआईपीज को ब्रह्माकुमारीज ने तन और मन को स्वस्थ रखने का योग सिखाया

0
36

सादाबाद (उ.प्र.): अंतराष्ट्रीय योग दिवस नगर पंचायत सादाबाद के तत्वाधान में सादाबाद इंटर कॉलेज में आज प्रातः काल में सामूहिक योगा का कार्यक्रम हुआ| कार्यक्रम में योगा के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान की ओर से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके भावना बहन व समाजसेवी सोम वार्ष्णेय जी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया |

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी संजय कुमार जी, नगर पंचायत अध्यक्षा बहन हेमलता अग्रवाल, समाजसेवी राजू अग्रवाल, व अन्य नगर के प्रबुद्धजन  मौजूद रहे|

इस अवसर पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके भावना बहन ने  संगीत के साथ योगा का अभ्यास कराया और अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान समय शारीरिक योगा के साथ मानसिक योग अर्थात मैडिटेशन अति आवश्यक है क्योंकि शरीर की बीमारी तो मात्र बीस परसेंट ही है लेकिन मानसिक बीमारी 80परसेंट है | इसलिए मेडिटेशन अति आवश्यक है |

उपजिलाधिकारी संजय कुमार जी सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा की कम से कम मास में सामूहिक मैडिटेशन अति आवश्यक है उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था से आग्रह करते हुए कहा की मैडिटेशन कराने का शुभ कार्य यह सस्था कर सकती है | विश्व स्तर पर संस्था द्वारा मैडिटेशन सिखाने का कार्य चल रहा है |

इस अवसर पर बहन हेमलता अग्रवाल, सोम वार्ष्णेय जी, राजू अग्रवाल  सभी मंचसीन ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त की|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें