इंदौर- न्यू पलासिया: डॉक्टर्स डे पर ज्ञान शिखर ओम शांति भवन में डॉक्टरों का किया गया सम्मान- तीन दिवसीय योग तपस्या कार्यक्रम का आयोजन

0
259

‘डॉक्टर डे पर , ज्ञान शिखर ओम शांति भवन में चिकित्सक सम्मान’
 
“डॉक्टर्स डबल डॉक्टर बनकर शरीर के साथ मन का भी इलाज  करें”- ब्रह्मा कुमार राजू भाई  

इंदौर,मध्य प्रदेश। “जिस प्रकार, जब सारी दुनिया होपलेस बन जाती है, तब परमात्मा इस धरा पर आकर होप पैदा करते हैं, आशा की नई किरण जगाते हैं। इसी प्रकार डॉक्टर के सामने भी कितना भी बीमार मरीज आये, यदि डॉक्टर प्रेम से उसकी ओर देखकर कह दे कि तुम अवश्य ठीक हो जाओगे, तो उनके द्वारा दिया गया आश्वासन मरीज के अंदर आशा की किरण पैदा कर देता है, उसके लिए दुआ का काम करता है। इसलिए डॉक्टर को  ‘नेक्स्ट टू गॉड’ कहा जाता है। जो मरीज ठीक होता है उसकी दिल की दुआएं डॉक्टर के लिए निकलती है। अतः चिकित्सकीय कार्य सबसे अधिक दुआएं लेने और देने का कार्य है। वर्तमान समय की अधिकांश बीमारी का कारण मनुष्य का मन है, इसलिए डॉक्टर डबल डॉक्टर बनकर तन के साथ मन को दुरुस्त बनाने का उपाय बताएं तो बीमारी जल्दी ठीक हो जाएगी।”

उक्त विचार ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाई जी सभागार में “डॉक्टर्स डे” की पूर्व संध्या पर आयोजित चिकित्सक सम्मान समारोह में माउंट आबू से पधारे ग्राम विकास प्रभाग के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ राजयोगी ब्रह्माकुमार राजू भाई ने रखें।

इस अवसर पर इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशक ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी एवं सभा में पधारे सभी डॉक्टर्स ने एक स्वर में कहा कि वर्तमान समय की बीमारियां दिनों दिन बिगड़ती जीवन शैली एवं तनाव के कारण होती हैं, जिसकी दवा मेडिटेशन से ही संभव है। डॉक्टर्स का व्यवसाय ऐसा व्यवसाय है कि एक अनजान व्यक्ति के साथ बहुत जल्दी उसका रिश्ता जुड़ जाता है और डॉक्टर दिन-रात अपने सुख, चैन, आराम का त्याग करके भी, अपना पूरा तजुर्बा लगाकर भी मरीज का इलाज करता है। इसलिए आमजन को भी चिकित्सा व्यवसाय के प्रति अपना सकारात्मक नजरिया बनाकर रखना चाहिए।

कार्यक्रम में डॉ. ए.एल. शर्मा, डॉ. संध्या शर्मा, डॉ. सी.पी. कोठारी, डॉ. शकुंतला कोठारी, डॉ. नीरज जैन, डॉ. मनीला जैन, डॉ. संजय देसाई, डॉ. शिल्पा देसाई, डॉ. विनीत कोठारी, डॉ. गिरीश टावरी, डॉ. संगीता टावरी, आदि का माला, दुपट्टा, बैच एवं गुलदस्ते द्वारा स्वागत-सम्मान किया गया। डॉक्टर्स के सम्मान में ब्रह्माकुमारी आकांक्षा बहन ने एक सुंदर गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन इंदौर जोन मेडिकल विंग की जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी उषा दीदी ने किया।
राजयोगी ब्रह्माकुमार राजू भाई जी के आगमन पर, संस्था से जुड़े भाई बहनों के लिए तीन दिवसीय योग तपस्या कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें