आजादी के अमृतमहोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर के तहत लैलूंगा में पूण्य का ऑफर
लैलूंगा(रायगढ़ छ. ग.): ब्रह्माकुमारीज लैलूंगा के स्थानीय सेवाकेंद्र में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम की ओर कार्यक्रम के तहत सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का कलश यात्रा ब्रह्मावतसों का नगर में निकली तत्पश्चात सेवाकेन्द्र परिसर में श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ मंच पर बाल ब्रम्हचारिणी तपस्वनी लीना दीदी कथा वाचिका , कोरबा को ब्रह्माकुमारी राधिका बहन रायगढ़ ,ब्रह्माकुमारी मुन्नी बहन लैलूंगा , ब्रह्माकुमारी नीलू बहन पत्थलगांव , ब्रह्माकुमारी भारती बहन कुनकुरी , ब्रह्माकुमारी मिथिलेश बहन सारंगढ, ब्रह्माकुमारी सरिता बहन जशपुर नगर , ब्रह्माकुमारी तोष बहन घरघोड़ा ,ब्रह्माकुमारी बेबी बहन डभरा द्वारा आत्म स्मृति का तिलक देकर एक एक कर स्वागत किया तत्पश्चात लीना दीदी विधिवत प्रभु स्मरण कर अपने संगीत समूह द्वारा ज्ञान यज्ञ कथा शुभारंभ किया और होने वाले सात दिवसीय का भाव भी बताया तत्पश्चात सेवाकेंद्र परिसर में ही बना दूसरी मंच पर परमात्मा शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन झांकी उद्घाटन कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि भ्राता चक्रधर सिंह सिदार , विधयक, लैलूंगा एवम सेवाकेंद्र के भूमिदाता भ्राता सुरेंद्र कुमार बापोडिया (मुन्ना सेठ),और सेवानिवृत कर्मचारियों का ब्रह्माकुमारी बहनो ने तिलक, बैच, फूलो की माला से तहे दिल से स्वागत किया तत्पश्चात भ्राता चक्रधर सिंह सिदार विधायक, लैलूंगा ने कहा आध्यात्म से सत्य कार्य करने की शक्ति मिलती है । संस्था के मार्गदर्शन से हम अपने जीवन को सफल बना सकते है उन्होंन समस्त श्रद्धालुओं को चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं और नव वर्ष की बधाई दिया तत्पश्चात भ्राता छमेश्वर लाल पटेल सेवानिवृत्त जज ने अपना शुभकामना दिया और नव वर्ष का बधाई दिया । तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी राधिका बहन , सहसंचलिका रायगढ़ एवम जशपुर जिला ने कहा लैलूंगा नगर वासियों का श्रेष्ठ कर्म व भाग्य का फल है जो आपके नगर मै द्वादश ज्योतिर्लिंग , श्रीमद्भागवत कथा ,नवरात्र देवियों का झांकी अभी 12 अप्रैल तक एक साथ एक जगह में आयोजन हो रहा है वास्तव में आपके लिए पुण्य प्राप्त करना का बफर समय आया हुआ है और उन्होंने सभी को सभी कार्यक्रम का लाभ लेने हेतु शुभकामनाएं दिया । तत्पश्चात अतिथियों एवम सेवानिवृत्त कर्मचारियों का गमछा गले डालकर व श्रीफल व छायाचित्र देकर स सम्मान ब्रह्माकुमारी बहनों ने किया ।ततपश्चात सभी अतिथियों ने द्वादश ज्योतिर्लिंग झाँकी का रिबन काटकर भगवान शिव के दर्शन व आरती भी किया । कार्यक्रम में नन्ही नन्ही बालिकाओ ने मनमोहक स्वागत नृत्य किया । सत्यम भाई सारंगढ ने स्वागत गीत गाया । ब्रह्माकुमारी नीलू बहन ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल मंच संचालन किया । कार्यक्रम स्थल में कलात्मक रंगीन चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है ।