तिनसुकिया: नशा मुक्त, चरित्रवान युवा देश और समाज की नीव – भगवान भाई

0
158

तिनसुकिया (आसाम):

जीवन में नैतिक मूल्यों कि कमी से जीवन में आनेवाली समस्याओं का सामना न करने से युवा तनाव में आता और तनाव को भूलने हेतु नशा करता |जवानी में व्यक्ति को स्वयं, समाज और देश के भविष्य के बारे में चिंतन करते हुए नए सपनों को बुनना और उसके अनुसार आगे बढ़ना चाहिए, लेकिन उस समय यदि वो नशे का आदी हो जाएगा तो जैसै दीमक अंदर ही अंदर व्यक्ति को खोखला बना देता है, ऐसे ही नशा व्यक्ति को अंदर ही अंदर खोखला बना देता है। इसके बाद वह व्यक्ति किसी काम का नहीं रहता। वह परिश्रम नहीं कर सकता, उसके चिंतन की व्यवस्था समाप्त हो जाती है | नशा से छुटकारा पाना चाहते हो तो वर्तमान के युवाओं को नैतिक शिक्षा देने कि आवश्यकता है |उक्त उदगार माउंट आबू राजस्थान से पधारे हुए बी के भगवान भाई ने कहे | वे नशा मुक्ति अभियान के दौरान रूपकुवर जातीय विद्यालय में  नैतिक शिक्षा से नशा मुक्त  विषय पर बोल रहे थे |

उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की गर्त में जाने से बचाने के लिए जरूरी है कि वह विभिन्न खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें व अपने को सुबह जल्दी उठने व जल्दी सोने की आदत डालें। इससे न केवल स्वास्थ्य बेहतर रहता है बल्कि शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ता है। उन्होंने कहा कि नशा समाज में फैलती एक ऐसी कुरीति है जो देश के भविष्य को अंधकारमय बनाने का काम कर रही है। नैतिक शिक्षा से ही में सशक्तिकरण आ सकता है। उन्होंने आगे बताया कि नैतिकता के बिना जीवन अंधकार में हैं। उन्होंने कहा कि सकारात्मक कर्म कि अर्थात रचनात्मक कार्य कि नशा जरुर करे |

रंगपुरिया ब्रह्माकुमारीज की राजयोग शिक्षिका बी के कल्याणी  बहन  ने कहा कि  नैतिक गुणों के बल पर ही मनुष्य वंदनीय बनता है। सारी दुनिया में नैतिकता अर्थात सच्चरित्रता के बल पर ही धन-दौलत, सुख और वैभव की नींव खड़ी है। उन्होंने कहा की  जब तक जीवन में आध्यात्मिकता नही है तब तक जीवन में नैतिकता नही आती है |

शांतिवन के बी के मोहन भाई  जी ने कहा कि नशामुक्त समाज बनाने के लिए और युवाओं को नशे के दुस्प्रभावों के प्रति जागरूक रहने कि आवश्यकता है |

बी के रूबल भाई  जी ने कहा कि युवाओं को चरित्रवान बनना हो तो नशा मुक्त बनने की  आवश्यक है | नशा मुक्त सशक्त युवा बन सकता है |

प्रिंसिपल जदुमनी बरुवा  जी ने ब्रह्माकुमारी संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा जो बाते सुनी उसका अनुकरण जरुर करे |

बी के अपूर्व भाई जी ने  ब्रह्माकुमारी सस्था का परिचय भी दिया

कार्यक्रम के अंत में बी के भगवान भाई जी ने नशा मुक्त बनाने हेतु राजयोग मेडीटेशन भी कराया |

सभी युवाओं से नशा मुक्त और मूल्यों कि धारणा कर तनाव मुक्त रहने कि प्रतिज्ञा भी कराइ

सीनियर शिक्षक अजंता मरान ने भी बच्चो ने भे नशा के होनेवाले प्रभाव के बारे बताया |

नशा मुक्ति हेतु बड़े स्क्रीन पर नशा मुक्ति का विडिओ , कुम्भकर्ण आदि भी दिखाया गया |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें