सेवानिवृत्त केन्द्रीय जेल अधीक्षक श्री राजेन्द्र गायकवाड़ जी का सम्मान

0
162

अम्बिकापुर,छत्तीसगढ़: सरगुजा संभाग की सेवाकेन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी ने सेवानिवृत्त केन्द्रीय जेल अधीक्षक श्री राजेन्द्र गायकवाड़ जी के द्वारा किये गये सफलतापूर्वक सेवाओं की सराहना करते हुये कहा कि आपके अन्दर सदैव कैदी भाईयों एवं बहनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की शुभ भावना रहती थी इसलिये आप अपने सेवाकाल में जहाँ गये वहाँ ब्रह्माकुमारी बहनों को सम्मान सहित जेल में आमंत्रित किया। अम्बिकापुर सेवाकेन्द्र में केन्द्रीय जेल अधीक्षक सेवानिवृत्त श्री राजेन्द्र गायकवाड़ जी का ब्र.कु. विद्या दीदी द्वारा पगड़ी, शॉल, गुलदस्ता और लक्ष्मी- नारायण का चित्र देकर सम्मान किया गया।
सेवानिवृत्त केन्द्रीय जेल अधीक्षक श्री राजेन्द्र गायकवाड़ जी परमात्मा का धन्यवाद् अदा करते हुये कहा कि मैं ब्रह्माकुमारीज़ संस्था से 28 वर्षों से जुडा हूँ यह स्थान सर्वोत्तम स्थान है और यहाँ का सबसे बड़ी विषेषता सहजता, सरलता, सादगी और प्रेम है जो मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया, जिसके कारण ही मेरे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया।   उन्होनें कहा कि मैं अपने सेवाकाल में जहाँ गया वहाँ ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा कैदियों का सेवा किया ताकि उनके भी जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आये। जिससे कैदी भाई- बहनें अपने पिछले दुःखों को भूलकर आगे जीवन को परमात्मा के याद में खुषी से व्यतीत कर सके। कैदी जब भी जेल से निकले तो उनको अच्छे मार्ग पर ले जाने की जिम्मेवारी ब्रह्माकुमारी बहनें और यहाँ से जुड़े भाई- बहनों का है। और अंत में ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा निःस्वार्थ भाव से अथक रूप से निरन्तर किये जा रहे सेवाओं के लिये और संस्था से जुड़े भाई- बहनों का आभार प्रकट किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें