नेपालगन्ज: मिडिया की भूमिका विषयक मिडिया स्नेह मिलन कार्यक्रम

0
308

मिडिया स्नेह मिलन रिफ्रेशमेंट कार्यक्रम

नेपालगन्ज, नेपाल : मिडिया प्राेफेशनलस के लिए  ” स्वच्छ और स्वस्थ समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तीकरण: मिडिया की भूमिका विषयक मिडिया  स्नेह मिलन रिफ्रेशमेंट कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र, नेपाल, क्षेत्रीय कार्यालय, नेपालगन्ज के द्वारा संस्था के केन्द्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दुर्गा दिदी जी के अध्यक्षता , नेपाल पत्रकार महासंघ, लुम्बिनी  प्रदेश के उपाध्यक्ष (Vice president  of federation of Nepal journalism, Lumbini province ) शुक्रऋषी  चाैलागाई के प्रमुख आतिथ्यता , नेपाल पत्रकार महासंघ, बाँके जिला के कार्यवाहक अध्यक्ष संगिन शर्मा, नेपाल पत्रकार महासंघ, लु.प्र.सचिव जयसिंह के.सी. नेपाल पत्रकार महासंघ , लु. प्र.सदस्य माेहम्मद आारिफ अन्सारी , सरला सुवेदी, वरिष्ठ पत्रकार निरज गाैतम, झलक गैरे के विशिष्ट आातिथ्यता, नेपाल प्रेस युनियन, बाँके के प्रेसिडेन्ट  प्रियास्मृति ढकाल, नेशनल न्युज एजेन्सी (RSS) नेपालगंज के प्रभारी युवराज पाण्डे, महासंघ, बाँके जिला के काेषाध्यक्ष बिनाेद पाैडेल, थारु पत्रकार संघ के अध्यक्ष भगतराम चाैधरी, काेहलपुर नेपाल टेलिभिजन प्रसारण केन्द्र के प्रभारी विजय कुमार वर्मा , एडिटर शरण कर्माचार्य  के साथ प्रिन्ट, ईलेक्ट्राेनिक, साेसल मिडिया के अन्य एडिटर, रिपोर्टर के  समुपस्थिति में सम्पन्न हुआ है ।   

राजयाेगिनी ब्रह्माकुमारी दुर्गा दिदी नें कहा स्वयं काे सशक्त बनाने के लिए  दिमाग काे  ठण्डा, मुख काे मीठा व दिल में प्रेमभावयुक्त बनाकर मन से नकारात्मक बाताें काे डिलेट कर सदा आगे बढते चले , अगर किसी नें गाली  गलाैज , पत्थर मारे ताे समझना चाहिए कि  जीवनरुपी डाल में सुन्दर फल लग गया है यह समझकर सदा  खुश रहना, अपनी कार्य काे आगे बढाते रहना, मिडिया की व्यस्तता की बाबजुद भी मेडिटेशन  पद्धति काे अगर जीवन में एप्लाई करते रहेंगे ताे  मानसिक तनाव से मुक्त हाेकर अपनी  मिडिया की क्षेत्र काे  आगे बढा सकेंगे । उन्हाें ने आगे कहा कि यह राजयाेग सेवाकेन्द्र रिचार्ज सेन्टर, व्युटिपार्लर है यहाँ आकर अपने आप काे रिचार्ज करे , मानसिक रुप में  अपने काे  ब्यूटी बनाने के लिए सभी काे अपिल की ।

चिफ गेस्ट शुक्रऋषि चाैलागाई नें कहा की हमें अपनी मिडिया  क्षेत्र में स्वच्छ व स्वस्थ रहने के लिए  आध्यात्मिक ज्ञान व मेडिटेसन से बहुत ज्यादा सहयोग मिलेगी , अध्यात्म ही भाैतिक विकास  कि महत्त्वपूर्ण आधार है जाे साथ साथ अवश्य हाेती रहेगी यह बात संस्था के मुख्यालय माउन्ट आबु व शान्तिवन में जाकर हम नें खुद देखा व अनुभव किया है । यह बात बताकर उन्हाें ने  सभी काे वहाँ जाकर कुछ सिखने व अनुभव करने के लिए सुझाव  दिया  । वरिष्ठ पत्रकार निरज गाैतम ने भी मधुवन, माउन्ट आबू, शान्तिवन कि गहन अनुभव बताते हुए कहा कि  वहाँ कि व्यवस्थापन से बहुत कुछ सिखा है , बहुत सुन्दर अनुभव हुआ है ।  कार्यक्रम मे वरिष्ठ मिडियाकर्मी संगिन शर्मा, माेहम्मद आरिफ अन्सारी, वरिष्ठ पत्रकार झलक गैरे, शरण कर्माचार्य, साहिवा साह नें कहा कि यहाँ आकर अलग सा उर्जा व अनुभूति से खुशी प्राप्त हुआ है जाे अपनी जीवन में अपनाने  कि चाहत जागृत हुई है ।

कार्यक्रम में संस्था के प्रति अपनी अवधारणा , आध्यात्मिकता के विषय पर भिन्न भिन्न विचार , सुझाव संकलन किया गया था । इसी बीच में वर्तमान जाे आर्टिफिसियल ईन्टेलिजेन्स तक पहुँच चुकी है अब  उसे भी निर्देशित करने वाली स्प्रिचुअल ईन्टेलिजेन्स कि बारे में खाेज करने बात, आध्यात्मिकता से जीवन काे संयमित व सरल बनाने, संस्थाद्वारा  महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में किया गया विशेष याेगदान, भूमिका, संस्था द्वारा समाज में किया हुआ महत्त्वपूर्ण सकारात्मक कार्य , माेटिवेशनल कार्यक्रम व सम्पर्क, नियमित अभ्यास  से अनेकाें के  जीवन में  आए परिवर्तन, भिन्न भिन्न सुझाव  मिडियाकर्मी नें रखे  ।   कुमारी सहारा कुमारी वैष्णवी ने नृत्य और ब्र.कु.अर्जुन भाई ने आध्यात्मिक गीत प्रस्तुत किया था  साथ ही ब्रह्माकुमार कृष्ण बहादुर रानाभाट ने स्वागत मन्तव्य के साथ पत्रकार से सम्बन्धित  कविता वाचन किया । कार्यक्रम का सफल संचालन ब्रह्माकुमारी मुना बहन नें किया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें