अक्कलकुवा, महाराष्ट्र। खुश मेडिकल शॉप और जनरल स्टोर्स का उद्घाटन समारोह नारियल तोड़कर विधिपूवर्क ओम ध्वनि के साथ करते हुए बी.के. सरिता बहन, डॉ. पंकज तडवी, फार्मासिस्ट अतुल पाडवी, दीपिका बहन, नर्स ,बी. के. मोगरा माता जी, आदि।
उद्घाटन समारोह इस के पुनीत अवसर पर बी. के. सरिता बहन ने कहा कि खुश मेडिकल और जनरल स्टोर्स दवाई के साथ आत्मिक ख़ुशी भी सभी को जनरल रूप से देंगे और लोगों के दिल में परमात्म सुख की अनुभिति करायेगे ऐसी शुभ कामना करती हु।