भरुच-झाडेश्वर: 78 वां स्वतंत्र दिवस पर ‘आजादी के रंग योग के संग’ विषय अंतर्गत सुंदर योग उत्सव का आयोजन किया गया

0
514

बी. के. अमिता बहन ने योगा से जुड़े हुए भाई -बहनों को प्राचीन राजयोग के महत्व से अवगत कराया

गुजरात राज्य योगबोर्ड कोर्डिनेटर भाविनी दीदी, योग कोच बिनीताबहन ओर योग ट्रेनर बी.के. सुरेंद्रभाई ने मिलकर करीबन ४०० भाई- बहनों को योगासन, प्राणायाम एवं मेडिटेशन कराया

भरुच ,झाडेश्वर, गुजरात। ब्रह्माकुमारीज अनुभूतिधाम झाडेश्वर और गुजरात राज्य योग बोर्ड द्वारा 78 वां स्वतंत्र दिवस ‘आजादी के रंग योग के संग विषय’ अंतर्गत सुंदर योग उत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें अतिथि विशेष रिज़वाना जमीनदार (प्रेजिडेंट ऑफ् सूजनी को ओपरेटिव सोसाइटी) के साथ साथ अनिलभाई राणा (कोषा अध्यक्ष भा.ज.प) सुरभिबेन तमाकूवाला (पूर्व नागापालिका प्रमुख) समीरभाई ठाकर (जे के इंस्योरेंस इन्वेस्टमेंट) डॉ सौरभभाई (पुष्ठी हॉस्पिटल) उपस्थित रहे।
गुजरात राज्य योगबोर्ड के योग कोर्डिनेटर भाविनी दीदी एवं बी. के.अमिता दीदी ने सभी महेमानों के साथ मिलकर स्वातंत्र्य दिवस के निमित्त ध्वजारोहण किया । इसके पश्चात गुजरात राज्य योगबोर्ड कोर्डिनेटर भाविनी दीदी, योग कोच बिनीताबहन ओर योग ट्रेनर बी. के. सुरेंद्रभाई ने मिलकर करीबन ४०० भाई बहनों को योगासन, प्राणायाम एवं मेडिटेशन कराया और उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी।

योग ग्रुप के विविध टीम ने योग नृत्य प्रस्तुत कर सबको योग करने हेतु प्रेरित किया।

बी. के. अमिता बहन ने सभी योगा से जुड़े हुए भाई बहनों को राजयोग के महत्व को बताते हुए सभी को अपने अपने योग क्लास में राजयोग शिबिर का आयोजन करने का प्रस्ताव रखा।
कार्यक्रम के अंत मे पधारे हुए मेहमानों को बी.के. नीमा और ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा रक्षा बंधन का महत्व को बताया गया ओर राखी बांधी साथ में मुख मिठा कराया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें