भागलपुर:”श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन “

0
53

भागलपुर,बिहार: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, के सभागार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया ।
दीप प्रज्वलित .प्रो.महेश राय, डॉ पंजीकार, महापौर , प्रो. महेश राय राजयोगिनी अनीता, द्वारा किया गया l इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत  बी. के. मनीषा,  पूजा के द्वारा किया गया l श्री कृष्ण एवं राधा का मनोरम झांकी में शेरिया , पल्लंवी , राशी , तासी  आदि  शामिल हुए lविणा पाणी डांस academy से कलाकारों ने डांस के द्वारा मन मोह लिया ।
राजयोगिनी अनीता दीदी , शाखा संचालिका , भागलपुर ने बताया  कि  श्रीकृष्ण के जीवन और शिक्षाओं से मानव के लिए कई महत्वपूर्ण शिक्षा मिलते हैं:
1. प्रेम और करुणा: कृष्ण ने सभी जीवों के प्रति प्रेम और करुणा के महत्व को सिखाया।
2. निस्वार्थ सेवा: उन्होंने अपने कार्यों से निस्वार्थ सेवा के मूल्य को प्रदर्शित किया।
3. सच्चाई और न्याय: कृष्ण सच्चाई और न्याय के लिए खड़े थे, और उनका जीवन इसकी शक्ति का प्रमाण है।

महापौर- डॉक्टर  वाशुन्दारा लाल  ने कहा कि श्री कृष्ण जी के जीवन के गुणों को अपनाकर मानव अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं और आध्यात्मिक विकास की ओर बढ़ सकते हैं।
इस अवसर पर बी .के . रूपाली ने विचार व्यक्त किए कि श्रीं कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आत्मशुद्धी और पवित्रता का संदेश लेकर आता है l यह दिन हमें परमात्मा से जुड़ने और अपने जीवन को दिव्य बनाने की प्रेरणा देता है l
डॉक्नेटर पंजिकर  कहा कि आईए, हम मानवता की सेवा करने और एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए स्वयं को समर्पित करे l
इस कार्यक्रम में बी के  अनिल भाई,  आनंद, प्रवीर , राम एवं शहर के सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे l

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें