बैतूल,मध्य प्रदेश: नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम सुरगाव में ब्रह्माकुमारी सविता बहन ने विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि जब हमारे जीवन में नैतिक मूल्य होंगे तब हम अच्छे इंसान बन सकते हैं और अपने जीवन में निर्धारित किए हुए लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं, तथा सभी को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में 150 विधायर्थी तथा 10 शिक्षक और अन्य ग्रामीण और ब्रह्माकुमारी से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।