दिल्ली: हरि नगर सेवा केंद्र पर अलौकिक आध्यात्मिक दिवाली का हुआ आरंभ

0
12

दिल्ली : हरि नगर तथा हरि नगर सेंटर से जुड़े 150 से भी अधिक सेंटर से आई ब्रह्मा कुमारी बहनें दिवाली पर खुशियों से किया परमात्मा का घर रोशन कार्यक्रम का आरम्भ बी के गीता बहन सायद गांव से परमात्मा  की याद में अपने सुरो से जगमग कर उमंग उत्साह भर दिया।
हरि नगर सेवा केंद्र की निदेशक डॉ राजयोगिनी शुक्ला दीदी फरीदाबाद से राजयोगिनी उषा , पश्चिम विहार से  राजयोगिनी सुषमा , पलवल से राजयोगिनी राज , महरौली से  राजयोगिनी अनसूया  पालम से राजयोगिनी उर्मिल के साथ 200 से भी अधिक बहनों ने दिवाली का उत्सव मनाया और इस दिवाली की  एक दूसरे को बधाई भी दिए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें