• दिव्य छटा के बीच भव्य कार्यक्रम सम्पन्न
• प्रख्यात प्रेरक वक्ता प्रो. बी के ई.वी. स्वामीनाथन ने खुशहाल जीवन के दिए टिप्स
• माउंट आबू के बी के नितिन के साथ विंध्याचल के कलाकारों ने कार्यक्रम में बांधा शमा
• गृहस्थ परिवार में रहने वाले राजयोगी साधकों के साथ विशिष्टजनो का हुआ सम्मान
• मुख्य अतिथि नगर विकास राज्यमंत्री भ्राता राकेश राठौर (गुरू) रहे तो अध्यक्षता नेपाल की वरिष्ठ राजयोगिनी बी के दुर्गा दीदी ने किया
सीतापुर, उत्तर प्रदेश । ब्रह्माकुमारीज़ सीतापुर का रजत जयंती महोत्सव शहर के लालबाग स्थित शहीद पार्क में धूमधाम के साथ मनाया गया । प्रदेश के नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर, गुरू के मुख्य आतिथ्य और ब्रह्माकुमारीज़ नेपाल के उपाध्यक्ष बी के दुर्गा दीदी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को सुप्रसिद्ध मोटीवेशनल स्पीकर प्रो. बी के ई.वी. स्वामीनाथन ने मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर विकास मंत्री ने कहा कि सीतापुर में संस्था की स्थापना का 25 वर्ष पूर्ण होना गौरव की बात है । वैश्विक स्तर पर मानवता के कल्याण हेतु समर्पित संस्था का सामाजिक उत्थान में योगदान अद्वीतिय है । नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुनींद्र अवस्थी ने संस्था के सदस्यों को शांतिदूत बताते हुए कहा कि इनका दिव्य और स्वच्छ जीवन समाज के लिए प्रेरणा है ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुप्रसिद्ध प्रेरक वक्ता प्रो. ई.वी. स्वामीनाथन ने उपस्थित जनसमूदाय को खुशहाल जीवन जीने की प्रेरणाएं और टिप्स दिए। उन्होने कहा कि राजयोग के अभ्यास से हम अपने जीवन को शांत, संतुलित और सकारात्मक बना सकते हैं यही खुशहाल जीवन का राज है। ब्रह्माकुमारीज़ सीतापुर के रजत जयंती वर्ष की बधाई देते हुए प्रो. स्वामीनाथन ने संस्था के उत्तरोत्तर उन्नति-प्रगति की कामना की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षा ब्रह्माकुमारीज़ नेपाल की उपाध्यक्ष ब्र.कु. दुर्गा दीदी ने नेपाल के सम्पूर्ण जन मानस की ओर से रजत जयंती की शुभ-कामना देते हुए तनावमुक्त जीवन जीने के लिए आध्यात्मिक जीवनशैली को अपनाने पर बल दिया । कार्यक्रम को ब्रह्माकुमारीज़ मीरज़ापुर की प्रभारी बी के विंदू दीदी, नेपाल से आए हुए वरिष्ठ राजयोगी बी के कृष्णा भाई, बी के मुना दीदी आदि ने भी सम्बोधित किया ।
इससे पूर्व दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ । ब्र.कु. रश्मी, ब्र.कु. ज्ञानु, मोना, आरती, पूजा, बीना आदि ने पुष्प गुच्छा, तिलक, अंगवस्त्रम आदि के द्वारा तो ब्र.कु. रश्मि बहन ने शब्द पुष्प से अतिथियों का स्वागत किया । स्वागत नृत्य मीरज़ापुर से आई हुई बाल कलाकार आराध्या एवं माही ने किया ।
ब्रह्माकुमारीज़ सीतापुर प्रभारी ब्र.कु. योगेश्वरी दीदी ने संस्था के सीतापुर की स्थापना से लेकर अभी तक के अभिनव कार्यों पर प्रकाश डालते हुए परमात्मा शिव के प्रति आभार प्रकट किया । धन्यवाद ज्ञापन ब्र.कु. सालिग्राम भाई ने किया ।
कार्यक्रम में अपने घर परिवार में रहते हुए राजयोग जीवन शैली को अपनाकर दिव्य, पवित्र एवं सात्विक जीवन जीने वाले 25 से अधिक गृहस्थजनों का विधिवत सम्मान हुआ ।मीरज़ापुर से आई हुई बाल कलाकर नेहा, आराध्या, माही, निशी, ज्योति, पायल, शिवानी ने अपनी अद्भूत कला का प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम में चार चाँद लगाया तो संस्था के मुख्यालय से पधारे सुप्रसिद्ध गायक कलाकार राजयोगी ब्र.कु. नितिन ने अपने जादुई सुरों से शमा बांधा । उनके द्वारा महिला एवं पुरूष दोनों के आवाज़ में दी जा रही प्रस्तुति सुन लोग हैरत में पडे ।
ब्रह्माकुमारीज़ पूर्वी उत्तर प्रदेश मुख्यालय के मीडिया एवं जनसम्पर्क प्रभारी बी के विपिन भाई ने संस्था का सामाजिक सरोकार के ऊपर प्रकाश डाला तो मोटीवेशनल स्पीकर ब्र.कु. तापोशी बहन ने कार्यक्रम का सकुशल संचालन किया और बी के गंगाधर, बी के रमाशंकर, पंकज, डा. शिवराम, धर्मेंद्र भाई, गुज़रात से आए हुए ब्र.कु. अशोक, हरियाणा के ब्र.कु. योगेंद्र आदि ने कार्यक्रम की सफलता में अपना विशेष योगदान दिया ।