मुख पृष्ठराज्यपंजाबअबोहर: डेंगू को फैलने से रोकने के लिए आसपास को साफ-सुथरा रखने...

अबोहर: डेंगू को फैलने से रोकने के लिए आसपास को साफ-सुथरा रखने की अपील

अबोहर,पंजाब। ब्रह्माकुमारी संगठन के राजयोग भवन में आयोजित दीपोत्सव में महापौर विमल ठठई ने खेतों में आग से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण पर प्रमुखता से चिंता जताई। उन्होंने सभी से डेंगू को फैलने से रोकने के लिए अपने घरों और आसपास को साफ-सुथरा रखने की भी अपील की।

कार्यक्रम की शुरूआत राजयोग शिक्षिका सुनीता बहन ने दीपावली के इतिहास व महत्व पर प्रकाश डालते हुए की। केन्द्र प्रभारी पुष्पलता बहन ने श्रीलक्ष्मीजी के रूप में आई आशिना व श्री सरस्वती जी के रूप में आई खुशमीत का पूजन किया।

मुख्यतिथि मेयर विमल ठठई के साथ दीप प्रज्जवलित करने व केक काटने वालों में लेखक परिषद अध्यक्ष राज सदोष, पुष्पलता बहन, डा. शिवानी, दर्शना बहन, सुनीता बहन, शालू बहन, शामिल थे।

सारा और समायरा ने श्रीगणेश वंदना प्रस्तुत की। दिवाली थीम से जुड़े हिंदी, पंजाबी और गुजराती गीतों पर आधारित ऐश्वर्या, महक, पीहू, भूमि, भव्या और दृष्टि के नृत्यों ने खूब तालियां बटोरीं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments