छतरपुर,मध्य प्रदेश। लवकुश नगर उपसेवा केंद्र पर दीपावली का कार्यक्रम हुआ जिसमें छतरपुर विश्वनाथ कॉलोनी सेवा केंद्र प्रभारी आदरणीय रमा दीदी जी छतरपुर किशोर सागर से आदरणीय रीना दीदी जी एवं (लवकुश नगर हाई सेकेंडरी स्कूल प्रिंसिपल )उमाशंकर भड़ेरिया जी, एवं रामरूप द्विवेदी जी (समाजसेवी) सहित बहन, बीके सुलेखा, बीके उषा बहन उपस्थित रहे।