नागठाणे,महाराष्ट्र: डेप्युटी चीफ मिनिस्टर( उपमुख्यमंत्री) माननीय अजितदादा पवार से बी. के. सदस्य ने मुलाकात की । इस अवसर पर नागठाणे सेवा केंद्र प्रभारी डॉ. बी के सुवर्णा तथा बी. के. लक्ष्मी ने ज्ञान चर्चा कर गुलदस्तादे कर अभिनंदन किया और ईश्वरी सौगात भेट की साथ ही साथ आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू आने का निमंत्रण भी दिया|