कुरुक्षेत्र,हरियाणा: आयोजित अन्तराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के अंतर्गत हरियाणा योग आयोग, पंचकुला द्वारा लगाए गए 5 दिवसीय ध्यान शिविर मे मुख्य रूप से आमंत्रित बी.के. मधु बहन, बी.के. राधा बहन को सम्मानित करते हुए हरियाणा योग आयोग।
हरियाणा योग आयोग, पंचकुला के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य जी को ईश्वरीय सौगात भेंट करते हुए बी.के. मधु बहन, बी.के. पुष्पा बहन, बी.के. मीनाक्षी बहन।