वाराणसी: महारानी अहिल्यादेवी होलकर की त्रिशताब्दी समारोह का आयोजन ब्रह्माकुमारीज़ परिवार की ओर से विशेष सहभागिता 

0
31

वाराणसी के बी.एच.यू. (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) में पुण्यश्लोक लोकमाता, राजमाता, महारानी अहिल्यादेवी होलकर की त्रिशताब्दी समारोह का आयोजन

ब्रह्माकुमारीज़ परिवार की ओर से विशेष सहभागिता 
दादी डा. प्रकाशमणि जी के साथ के संस्मरण को याद कर भावुक हुए लोकमाता के वंशज उदय सिंह राजे होलकर

वाराणसी,उत्तर प्रदेश: बी एच यू के स्वतंत्रता भवन में पुण्यश्लोक लोकमाता, राजमाता, महारानी अहिल्यादेवी होलकर (जिन्होंने काशी स्थित बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर सहित भारत के अनेकों शिवालय और अन्य मंदिरों की पुनर्स्थापना सहित जिर्णोद्वार का अभिनव कार्य किया) की त्रिशताब्दी समारोह के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में विशेष निमंत्रण पर ब्रह्माकुमारीज़ परिवार की ओर से संस्था के क्षेत्रीय मुख्यालय सारनाथ के राजयोगी ब्र.कु. विपिन भाई एवं वरिष्ठ राजयोगी ब्र.कु. मोहन भाई जी और ब्र.कु. सत्यनारायण भाई, ब्र.कु. संदीप भाई की सहभागिता रही । उक्त अवसर पर लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के सम्मानित वंशज आदरणीय उदय सिंह राजे होलकर जी के साथ भाईयों ने विशेष मुलाकात कर उन्हें ईश्वरीय संदेश दिया ।

उक्त अवसर पर होलकर जी ने ब्रह्माकुमारीज़ वैश्विक परिवार के साथ केअपने सुखद और अविस्मरणीय पल का संस्मरण करते हुए संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी डा. प्रकाशमणि जी को बडे ही श्रद्धाभाव से याद किया । उन्होने सन् 1996 में दादी जी के निमन्त्रण पर संस्था के मुख्यालय माउण्ट आबू, राजस्थान में भारत के कोने-कोने से पधारे पूर्व राजा, महाराजाओं के साथ अपनी सारगर्भित उपस्थिति के साथ दादी जी का अनुपम व्यक्तित्व और उनके साथ बिताए हुए अनमोल पल एवं पाण्डव भवन के दिव्य अनुभवों का संक्षिप्त संस्मरण भी बडे ही गौरव के साथ वर्णन किया । उक्त अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश के माननीय आयुष मंत्री भ्राता दयाशंकर मिश्र जी (दयालु) के साथ कार्यक्रम आयोजन समिति की प्रदेश अध्यक्षा एवं सुप्रसिद्द साहित्यकार/उपन्यासकार, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित गौरवशाली व्यक्तित्व की धनी आदरणीया दीदी डा. नीरज़ा माधव जी एवं सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् अभिभावक तुल्य आदरणीय सर डा. बेनीमाधव जी के साथ स्नेहिल मुलाकात कर उन्हें मुख्यालय पधारने का निमंत्रण दिया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें