बीदर ,कर्नाटक: ११ से १३ जनवरी २०२५ तक आनंदमय जीवन व्याख्यान माला का आयोजन किया गया।हुबली से पधारी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका एवं प्रेरक वक्ता बी के वीणा दीदी जी ने चिंता से आत्मविश्वास की ओर इस विषय पर हजारों की संख्या में उपस्थित बीदर निवासियों को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम के पहले दिन वीणा दीदी के शुभ हस्तों से शिव ध्वजारोहण तथा द्वादश ज्योतिर्लिंग झांकी का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से बसवराज जाबशेट्टी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भ्राता बी जी शेटकार,भ्राता बसवराज धन्नूर, भ्राता जमादा, भ्राता महेश बिरादर डी एच ओ, बीदर, भ्राता शिवशंकर कामशेट्टि,इ इ पी डब्ल्यू डी, बीदर , भ्राता ज़िआउला, जे डी ए बीदर, गादगी मदिवालप्पा, भ्राता गंगशेट्टी आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। ग्लोबल पीस विलेज रिट्रीट सेंटर की निदेशिका बी के सुमंगला दीदी ने शब्द सुमनों द्वारा मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत किया। आगे शुभ हस्तों से अतिथियों के शुभ हस्तों से दिप प्रज्वलन से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
राजयोगिनी बी के वीणा दीदी ने अपने विषय पर सम्बोधित करते हुए कहा चिंता का मूल कारन है अज्ञान, स्वयं की यथार्थ पहचान न होने के कारन आज हर व्यक्ति परेशान है, चिंतित है। चिंता की लम्बी लिस्ट है।जीवन में हमारे पास जो भी है उससे संतुष्ट रहना चाहिए, जीवन के हर पल का आनंद लेना जिसे आता है वही सच्चे अर्थमे सुखी है, दुःख में भी सुख ढूँढना आना चाहिए। स्वयं और सर्व प्रति शुभ और सकारात्मक चिंतन ही सभी चिंताओं से मुक्ति का द्वार है।




