नरवाना,हरियाणा: नशामुक्त भारत अभियान सहित अन्य सकारात्मक सामाजिक कार्यों द्वारा नरवाना क्षेत्र के हजारों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए नरवाना प्रशासन द्वारा ब्रह्माकुमारीज नरवाना को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यातिथि एवं हरियाणा साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष कुलदीप अग्निहोत्री एवं एसडीएम दलजीत सिंह ने संस्था की संचालिका बीके सीमा बहन, बीके ममता बहन, बीके पूजा को सम्मानित किया गया। उनके साथ बी के डॉ साधुराम शर्मा, बी के दलबीर सिंह दलाल, बी.के. सुभाष,बी के राकेश रोहिल्ला,बी. के. ईश्वर गोयल, बी. के. संजीव बनवाला,बी. के. विकास कान्हा खेड़ा,बी. के. मंगल यादव भी मौजूद रहे।



