भोपाल: ब्लेसिंग हाउस भोपाल में ‘स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन’ विषय पर गहन योग तपस्या कार्यक्रम सम्पन्न

0
164

राजयोग विशेषज्ञ  राजयोगी बी. के. राजू भाई का भोपाल आगमन

‘स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन’ विषय पर केंदित रहा  योग तपस्या कार्यक्रम  

‘योग तपस्या के विभिन्न पहलुओं हुए प्रवचन’

भोपाल,मध्य प्रदेश। भोपालवासियों को राजयोग की गहन अनुभूति कराने एवं राजयोग के अद्भुत लाभ से अवगत कराने ख्याति प्राप्त राजयोग विशेषज्ञ  राजयोगी बी. के. राजू भाई कादो  दिवसीय प्रवास पर भोपाल आगमन हुआ  | 

अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान राजयोगी बी. के. राजू भाई जी  8 एवं 9 फरवरी 2025 को  नर्मदापुरम रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस में प्रतिदिन प्रातः 07:30 से 2 बजे तक एवं शाम 5:00 से 07:00 बजे तक आयोजित ‘स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन’’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में योग तपस्या के विभिन्न पहलुओं पर प्रवचन हुए  |

राजयोगी बी के राजू भाई जी ने कहा कि वर्तमान समय अपने मन की शक्तियों को बढ़ाने अर्थात अपनी मंसा शक्तिशाली करने की बहुत आवश्यकता है | अपनी कमजोरी अनेक समस्याओं को जन्म देती है | मन की शक्तियां कमजोर हैं तो अनेक गलत निर्णय होते हैं | जिन्हे भगवान पर निश्चय है उन्हे भगवान की मदद अवश्य मिलती है | हमारे अंदर इतनी शक्तियां हो कि समय पर बुद्धि ठीक निर्णय करे |  14 लाख से भी अधिक लोगों ने ब्रह्माकुमारीज के माध्यम से ईश्वरीय ज्ञान लिया है वह पूरे विश्व में भगवान को प्रत्यक्ष करने में एक महान कार्य कर रहे है। बाबा ने कहा है क्या क्यों कब कहां कैसे इन प्रश्नों में कभी उलझना नहीं है यदि इन प्रश्नों में उलझे तो गए। इस प्रकार के विचार में जब आत्मा उलझा नहीं लगती है तो आत्मा परिस्थितियों में फंस जाती है। यदि किसी भी प्रकार का बंधन है तो उड़ती कला का अनुभव नहीं होगा | यदि कोई आत्मा आध्यात्मिकता के इस क्षेत्र में अपनी उन्नति नहीं कर पा रहा है इसका मतलब उसने अपने संगत को नकारात्मक बनाकर रखा है।ज्ञानी आत्मा सोच समझकर कोई कर्म  करती है और अज्ञानी आत्मा कर्म करने के बाद पश्चाताप करती है | स्वास्थ्य और संबंध यदि दोनों को ठीक रखना है | ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय यह दुनिया का सबसे बड़ा आंखों का हॉस्पिटल है परमात्मा का ज्ञान हमारी देखने की नजरिया को दृष्टि को सकारात्मक कर देता है | पवित्रता ब्रह्माकुमारी संस्थान की शान है। ज्ञानी तू आत्मा जो फरिश्ता बनना चाहती है उसे अपने एनर्जी को यूज  करने की विधि को परिवर्तन करना होगा | शरीर को यदि आपने आराम पसंद बना दिया तो काम बिगड़ने शुरू हो जाते हैं | ज्ञानी और योगियों का सबसे महाशत्रु है आलस्य | अपने आप को स्वयं को कर्मणा सेवा में बिजी करो| भगवान से वरदान लेने की विधि ध्यान करो वरदान मिल जाएगा जो शक्तियां हैं उनका दान करो दूसरों को बांटो | देना भी दान देना है मनसा से शक्तियों का सहयोग दो वचन से कोई अच्छे ज्ञान रतन का सहयोग दो कर्मों से गुणों का सहयोग दो | मनन चिंतन करते हुए उस चिंतन को अपने जीवन में धारण करो | फरिश्ता माना जिसका किसी से रिश्ता नहीं, फरिश्ता माना जिसका कोई अलग रास्ता नहीं |

कार्यक्रम में ब्लेसिंग हाउस के राजयोगी बी के रावेन्द्र भाई ने राजू भाई जी का शब्दों से स्वागत किया | कुमारी श्री एवं कुमारी आराधना ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया | कार्यक्रम का कुशल संचालन बी के राहुल भाई ने किया | ब्लेसिंग हाउस के मुख्य भाई बहनों ने भोपालवासियों की तरफ से राजू भाई जी का सम्मान किया | ब्रह्माकुमारीज की  निदेशिका बी के डॉ. रीना दीदी नें भाई जी एवं समस्त उपस्थितों का स्वागत किया | कार्यक्रम का दीप प्रज्जवन के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया |

माउंट आबू से पधारे आदरणीय राजयोगी बी.के. राजू भाई जी के स्वागत में गुलमोहर डिवाइन ग्रुप ने स्वागत गीत की प्रस्तुति देकर शमा बांध दिया।

योग तपस्या भट्टी के दूसरे दिन परम श्रद्धेय राजयोगी बी.के. राजू भाई जी ने आध्यात्मिकता के पथ पर चलने वाले ब्रह्मावत्सों को आध्यात्मिक उन्नति के अनेक मंत्र दिए, जिसमें विशेष भाई जी ने कहा कि जीवन में सुख, शांति, समृद्धि के लिए व्यवहार और परमार्थ का बैलेंस होना आवश्यक है।

केवल व्यवहार अर्थात अपने ही काम धंधे में ना लगे रहे, लेकिन परमार्थ भी हो, और केवल परमार्थ ही नहीं व्यवहार का भी ध्यान रखें, इसी से जीवन में सुख, शांति, समृद्धि आएगी तथा सफलता आपके गले का हार बन जाएगी। भाईजी ने कहा कि अपने बच्चों को ईश्वरीय ज्ञान की शिक्षा अवश्य दें, शिक्षा देना कर्तव्य है, लेकिन अधिकार नहीं रखना है। इससे परिवार में प्रेम बना रहेगा। निरंतर दो दिनों से भोपालवासी सम्माननीय नागरिक गण राजयोगी बी.के. राजू भाई जी के सानिध्य में आध्यात्मिक ज्ञान एवं योग की गहराई का गहन अनुभव कर रहे हैं।

ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र निदेशिका बीके. डॉ. रीना दीदी ने बताया कि राजयोगी बी.के. राजू भाई जी कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग़ के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। आपको भगवान शिवजी से दिव्य बुद्धि का विशेष वरदान मिला हुआ है। दीदी ने बताया कि आदरणीय राजयोगी बी.के. राजू भाई जी के द्वारा पिछले कई वर्षों से शाश्वत योगिक खेती के महान प्रोजेक्ट में एक विशेष कार्य किया जा रहा है। शाश्वत योगिक, जैविक कृषि के द्वारा शुद्ध, पोषक एवं गुणवत्ता युक्त अन्न की उपज से आहार शुद्ध और उससे विचारों में शुद्धता आती है।

राजयोगी बी.के. राजू भाई जी ने विशेष आह्वान किया कि इस संसार को स्वर्णिम संसार बनाने के लिए पहले स्वर्ग का मॉडल मन में बनाया जाए। केवल स्थूल भौतिक चीजों से नहीं लेकिन सूक्ष्म आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग मेडिटेशन की शक्तियों से यह संसार, स्वर्णिम संसार बनेगा।

बी.के. राहुल भाई ने साधकों को साधना की गहराई में ले जाने के लिए आध्यात्मिक एक्टिविटी कराई एवं बी.के. राम भाई ने लाफिंग थेरेपी कराई।

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज के अनेक सेवाकेन्द्रों की प्रभारी दीदियाँ एवं सैकड़ों भाई बहनें उपस्थति रहे |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें