ध्यान को अपने जीवन का हिस्सा बनाये। अपने घर का वायुमंडल शुध्द और शक्तिशाली बनाये –ब्रह्माकुमारी शिवानी
पुणे, महाराष्ट्र: ब्रह्माकुमारीज के पिसोली स्थित जगदम्बा भवन में मीरा सोसायटी सब जोन संचालिका ब्रह्माकुमारी सुनंदा दीदीजी के निर्देशन में जगदम्बा भवन के जनक स्टेडियम में एक भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध आध्यात्मिक अंतरराष्ट्रीय वक्ता ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी ने “बदलते युग की नई मानसिकता” विषय पर मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु स्मृति एवं दीप प्रज्जवलन से हुई। दीप प्रज्जवलन में ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी, ब्रह्माकुमारी सुनंदा दीदी, मुनीश कुमार गुप्ता (प्रधान आयकर आयुक्त), माधव जगताप (उप-आयुक्त, पुणे), एकनाथ पवार (डीन-ससून हॉस्पिटल), ब्रिगेडियर सतीश (कमांडेंट-आर्टिफीसियल लिंब सेंटर), डॉ. संजय चोरडिया (संस्थापक, अध्यक्ष-सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूट्स), डॉ. राजन संचेती (IMA अध्यक्ष), रतनजी किराड़ (अध्यक्ष-मर्चेंट एसोसिएशन, पुणे), CA राजेश अग्रवाल (चार्टर्ड अकाउंटेंट कौंसिल मेंबर), CA सचिन मिनियर (अध्यक्ष-ICAI, पुणे), आदि मेहमान शामिल हुए।
ब्रह्माकुमारी शिवानी ने कहा कि, “पिछले कुछ वर्षों में साधनों और सुविधाओं ने मानव जीवन को आरामदायक और सुखद बना दिया है। लेकिन साधनों के अति-प्रयोग से शारीरिक और मानसिक शक्तियों में बेहद कमी आई है। साधनों के ऊपर अधीनता ज्यादा बढ़ गयी है।
नई पीढ़ी के पास अब अपनी पसंद का खाना, पहनना और उपयोग करने का अवसर है, लेकिन इससे यह मानसिकता बन गई है कि सब कुछ उनकी पसंद के अनुसार होना चाहिए। जीवन में जब कठिन परिस्थितियाँ आती है, तो उनसे निपटने की क्षमता कम हो गई। कोविड के बाद चिंता, भय और अवसाद बढ़ने से भावनात्मक प्रदूषण बढ़ा। यह स्थिति अगले कुछ वर्षों में बहुत गंभीर हो सकती है।
आज हर व्यक्ति अपने फोन का गुलाम है। जब तक यह गुलामी समाप्त नहीं होगी तब तक स्वराज कैसे आएगा? और जब तक स्वराज्य नहीं आएगा, तब तक स्वर्णिम भारत कैसे आएगा?
हम कहते हैं कि फोन की लत से छुटकारा पाना मुश्किल है, लेकिन नई पीढ़ी कहती है कि फोन की लत से छुटकारा पाना असंभव है। नई पीढ़ी तकनीक के कारण बुद्धिमान तो है, लेकिन समझ और ज्ञान कम होता जा रहा है।
इसके लिए अभिभावकों को स्वयं भी फोन की लत छुड़ाने का प्रयास करना होगा। तब घर में सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होगा। वह ऊर्जा बच्चों को फोन की लत से मुक्त होने की शक्ति देगी। इसके लिए आपको अपने फोन का उपयोग मनोरंजन के बजाय केवल आवश्यक काम के करने के लिए ही इस्तेमाल करना होगा। सिस्टर शिवानी ने आगे मार्गदर्शन में कहा, की आज हर घर में इसकी जरूरत है।
कार्यक्रम का संचालन बीके सुलभा बहन ने सुचारु रूप से किया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों के लिए सिस्टर शिवानी ने ध्यान द्वारा शांति, प्रेम और आनंद का अनुभव कराया। इस कार्यक्रम का लाभ लगभग ३५०० से भी अधिक लोगों ने लिया।
इस अवसर पर बी. के. शिवानी ने वर्ष के ३६५ दिनों के लिए एक टेबल टॉप कैलेंडर का अनावरण भी किया गया।
ब्रह्माकुमारी शिवानी द्वारा “Divine Games और Mind Spa” का उद्घाटन
जगदम्बा भवन में नवनिर्मित “Divine Games और Mind Spa” का उद्घाटन भी बी. के. शिवानी द्वारा किया गया। बी. के. शिवानी ने कहा की इस प्रकार के प्रयोग से भविष्य में जगदम्बा भवन में आने वाले मेहमानों को और खास कर युवाओं को अपने जीवन में मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा मिलेगा और साथ में ही उन्हें मानसिक शांति का अनुभव होगा।









