ठाणे, महाराष्ट्र । ब्रह्मा कुमारीज़ सेवाकेंद्र शिवाजी नगर की ओर से शिव जयंती के निमित्त रुद्राक्ष शिवलिंग दर्शन का भव्य दिव्य स्टॉल बनाया गया । इसकी विशेषता यह थी कि 21000 रुद्राक्ष से शिवलिंग बनाया गया ।
चैतन्य शंकर की झांकी रखी गई। शिवलिंग पर अभिषेक विश्व शांति महायज्ञ हवन कुंड रखा गया जिसमें हरेक से उनकी कमी कमजोरी को स्वाहा कर आहुति डलवाई गई।
राजयोग द्वारा मन को शांत स्वस्थ रखने की कला दर्शाने वाली प्रदर्शनी रखी गई। सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था।
यह सेवा 23 फरवरी से 27 फरवरी तक रही।
विशेष इसमें कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। जिसमें मुख्य रूप से मा भ्राता रविन्द्र जी फाटक – आमदार, थाने, मा भ्राता डॉ अभिजीत जी पंचाल – बिल्डर,स्थानिक नगर सेवक – दीपक वेतकर, दिलीप बार टक्के, श्रीमती सुखदा मोरे, बहन विशाखा खटाल, ठाकुर कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल अर्चना पवार, नामीग्रामी ज्वेलर्स, समाज सेवक आदि आदि पधारे। जिन्हें ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद देकर सेवाकेंद्र प्रभारी डॉ सरला बहन ने सम्मानित किया। हजारों भाई बहनों ने इसका लाभ लिया। 28 फरवरी से 2 मार्च तक शिबीर का भी आयोजन किया गया है।








