दिल्ली-अलीपुर: राजयोगा मेडिटेशन सेंटर के नए भवन का भूमि पूजन व त्रिमूर्ति शिव जयंती मनाया गया

0
43

दिल्ली-अलीपुर: राजयोगा मेडिटेशन सेंटर के नए भवन का भूमि पूजन व त्रिमूर्ति शिव जयंती मनाया गया। भूमि पूजन का शिलान्यास स्थानीय विधायक श्री राज करन खत्री, राजयोगा मेडिटेशन सेंटर पालम विहार दिल्ली की निदेशिका बी के सुदेश दीदी जी, नरेला मंडी के सेंटर इन्चार्ज बी के दुर्गा बहन जी, बी के विरेन्द्र भाई, बी के देवेंद्र भाई, बी के डॉ जितेंद्र, बी के मीना बहन , बी के रानी बहन, बी के सुनीता बहन तथा अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा किया गया। त्रिमूर्ति शिव जयंती मनाते हुए शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें