दिल्ली: आज ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केंद्र डेरावाल नगर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस – मूल्यनिष्ठ समाज के निर्माण में महिलाओं का योगदान विषय पर कार्यक्रम में जानकारी एवं मनोरंजन पैनल चर्चा का आयोजन हुआ। जिसमें लगभग 250 से अधिक लोगों ने पधार कर लाभ लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ निदेशिका ब्रह्माकुमारीज़ राजयोगिनी चक्रधारी दीदी जी ने कहा महिलाएं समाज की नींव होती हैं और उनके नैतिक मूल्य समाज को सशक्त एवं समृद्ध बनाते हैं वे बच्चों को संस्कार ईमानदारी और सद्भावना की शिक्षा देकर एक आदर्श नागरिक तैयार करती हैं महिलाओं की शिक्षा और जागरूकता से समाज में समानता न्याय और नैतिकता को बढ़ावा मिलता है जब महिलाएं सशक्त होती हैं तो पूरा समाज उन्नति की ओर अग्रसर होता है। महिलाओं को वाह्य श्रृंगार के साथ-साथ मूल्यों, जैसे नम्रता, धैर्यता, पवित्रता, साहस, सरलता, हर्षितमुखता, दिव्यता आदि द्वारा आंतरिक श्रृंगार करने की सलाह दी।
मुख्य अतिथि पंजाब केसरी दिल्ली की निर्देशिका किरण चोपड़ा ने भौतिक विकास के साथ-साथ आध्यात्मिक विकास की बात कही, जो स्वयं महिला, परिवार एवं समाज के लिए श्रेष्ठतम होगा। उन्होंने कहा, श्रेष्ठ सनातन संस्कारों की पुनर्स्थापना में महिलाओं का योगदान ब्रह्माकुमारीज के साथ अतुलनीय है। इस अवसर पर 16 विशिष्ट महिलाओं को शिव शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। इनमें पंजाब केसरी समूह की निदेशिका किरण चोपड़ा, निगम पार्षद कमला नगर रेनू अग्रवाल, निगम पार्षद मलका गंज रेखा अमरनाथ, झज्जर मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र सिंह, डॉक्टर रितु सिंह, DUWA अध्यक्ष प्रोफ़ेसर गीता सहारे,डॉ शशी रहेजा, डॉ जयपाल, प्रसिद्ध ओडिसी नर्तक डॉक्टर चंदना रौल, प्रसिद्ध कथक नर्तक पंडित लेखराज कोहली, सब्जी मंडी थाना SHO राम मनोहर मिश्र, दौलत राम कॉलेज की डॉक्टर मालविका सिंह तथा रीना सक्सेना थे। डॉ अदिति सिंघल ने ब्रह्माकुमारीज़ का परिचय तथा इंटरेक्टिव बीज की निदेशिका मोनिका गुप्ता ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।
कृपया संलग्न फोटो देखे एवं दिए गए लिंक से भी आप फोटो और विडिओ डाउनलोड करे सकते है।
https://drive.google.com/drive/folders/1milu0YqTnrre9CY7cgd9kzqKB-yw0nmw?usp=sharing









