मूल्यनिष्ठ समाज के निर्माण में महिलाओं के योगदान हेतु नारी शक्ति ने दीपक जलाकर ली प्रतिज्ञा
बिजावर-मध्य प्रदेश। पनागर, पिपट में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह आयोजित किया गया।
पनागर कार्यक्रम में बीके प्रीति दीदी ने आशा कार्यकर्ता सुपरवाइजर प्रीति चौरसिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चंदा चौरसिया, आंगनवाड़ी सहायका मुन्नी चौरसिया, रेलवे कर्मचारी कौशल साहू को अंगवस्त्र, ईश्वरी सौगात देकर सम्मान किया।
इसी क्रम में पिपट में पूर्व सरपंच प्रेम बाई चौरसिया, मध्यांचल ग्रामीण बैंक कर्मचारी विशाल रैकवार को अंगवस्त्र, ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बीके अवधेश भाई, प्रिंस भाई द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। बीके रचना दीदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपनी मधुर वाणी में कहा कि एक नारी है जो अनेक रूप से सभी को संभाले का कार्य करती है एक रूप होते हुए भी अनेक रूपों को संभालती है इसीलिए उसे भगवान का दर्जा दिया गया है। जिस तरह से भगवान सभी को सवरता है, सभी की सुनता है और सुनकर सभी का कार्य पूर्ण करता है, इसी तरह वो मां है जो एक परिवार में रहकर अनेक रूप धारण करके अनेकों का कल्याण करती है, सभी की सुनती है और सुनकर सभी का निर्णय भी करती है साथ ही सभी के बिगड़े काम भी बनती है, इसीलिए जितनी भी शक्तियां हैं ईश्वर द्वारा नारी को प्राप्त है फिर चाहे धन की देवी लक्ष्मी हो या अन्य। आज हमें यदि शक्ति की आवश्यकता होती है तो दुर्गा के पास जाते हैं,विद्या की आवश्यकता हो तो सरस्वती के पास जाते है। भारतवर्ष में अधिकांश त्यौहार माताओं पर ही बने हुए है और व्रत भी माताऐं, बहने ही अधिकतर करती हैं इसीलिए भगवान ने भी माता को आगे रखा है इसलिए कहते है सीताराम,लक्ष्मी नारायण, राधे कृष्णा तो आज आवश्यकता है हमें इस स्वरूप को जागृत करने की और पुनः सम्मान प्राप्त करने की।
ब्रह्मकुमारी बहनों ने सभी माताओं,बहनों से दृढ़ निश्चय का दीपक जलाकर संकल्प करवाया वा सभी ने शिव ध्वज के नीचे प्रतिज्ञा ली।
बीके साधन बहन ने सुंदर गीत द्वारा सभी को ईश्वरीय स्मृति दिलाई।
कार्यक्रम में बीके प्रीति दीदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी माताओं ,बहनों को बधाई देकर ईश्वरीय प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया।



