बिलासपुर: बीके स्वाति दीदी लगातार चौथी बार सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह में सम्मानित

0
53

बिलासपुर,छत्तीसगढ़: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर जन सामान्य तक यातायात के नियमों की जानकारी देने एवं जागरूक करने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बिलासपुर की मुख्य शाखा टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित राजयोग भवन के द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। ब्रह्माकुमारीज की सेवाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग बिलासपुर के द्वारा लगातार चौथी बार बीके स्वाति दीदी को सड़क सुरक्षा माह 2025 के समापन समारोह अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के उप मुख्यमंत्री अरुण साव, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेल्तरा विधायक सुशांत शुक्ला, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, बिलासपुर नगर निगम की मेयर पूजा विधानी ने मोमेंटो, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, यातायात पुलिस के एडिशनल एसपी रामगोपाल करियारे, एएसपी अर्चना झा सहित यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं, एनएसएस-एनसीसी, स्काउट गाइड के पदाधिकारी व स्वयं सेवकों के साथ विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें