दिल्ली इंद्रपुरी। ब्रह्मा कुमारीज़ केन्द्र प्रभारी बी.के. बाला दीदी ने कहा की राम जैसे गुणो और मर्यादाओं को अपनाकर अपना जीवन दिव्य बनाने की ज़रूरत है।
श्री राम ने अपने जीवन की मुश्किल परिस्थियों में भी कभी भी धैर्य का साथ नहीं छोड़ा और हर परिस्थि का सामना कर उस पर विजय पाया और मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम कहलायें |
हमें भी ईश्वरीय नियम और मर्यादाओं पर चल कर अपना जीवन ऐसा ही बनाना है जो लोगो को प्रेरणा दे |



