बीदर,कर्नाटक: जिला सहकारी संघ लिमिटेड के नव निर्वाचित संचालक व प्रोग्रेसिव फ़ार्मर भ्राता श्रीनिवास रेड्डी पाटिल का उनके संचालक पद पर नियुक्त होने के बाद पहली बार स-परिवार सेवा केंद्र पर आना हुआ। इस अवसर पर बहनों द्वारा तिलक, पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। राजयोगिनी बी के सुमंगला दीदी तथा राजयोगिनी बीके सुनंदा दीदी द्वारा शॉल ओढाकर ईश्वरीय सौगात भेंट की गई।
और दोनों दीदीयों ने उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर भ्राता बस्वराज पाटिल,प्रोग्रेसिव फार्मर, बंगलौर, भ्राता बाबूराव चुडे, सेवानिवृत कृषि अधिकारी, भ्राता संगशेट्टी, बी के पार्वती बहेन, बी के महेश आदि उपस्थित रहे।
भ्राता श्रीनिवास रेड्डी ने सम्मानित करने के लिए बी के बहनों के प्रति आभार प्रकट किया।





