बच्चों को अपशब्द, अशोभनीय और कटुवचन बोलने से माताएं रोके व शुसंस्कारी बनाएं
बच्चों को संस्कारी बनाने हेतु उन्हें नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों से अवगत कराएं
रीवा,(मध्य प्रदेश): प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शांतिधाम रीवा में राष्ट्रीय मातृ दिवस पर एक कार्यशाला एवं सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रीवा संभाग की प्रबुद्ध महिलाओं ने सहभागिता की। जिसमें मुख्य रूप से नगर निगम रीवा की मेयर इन कौंसिल सदस्य डॉक्टर रमा दुबे, डॉक्टर विभा श्रीवास्तव, प्राचार्य कन्या महाविद्यालय रीवा , श्रीमती ममता नरेंद्र सिंह अध्यक्ष बाल कल्याण समिति , प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कविता पांडे, लोकतंत्र सेनानी नारी चेतना मंच के संरक्षक श्री अजय खरे, माया सिंह , डॉक्टर गीता शुक्ला” गीत” ,और डॉ सुनीता पांडे प्राचार्य, डॉ अरुणा आभा पाठक,विशेष रूप से उपस्थित रही। कार्यक्रम के प्रति आशीर्वचन देते हुए ब्रह्माकुमारीज रीवा की क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी निर्मला दीदी जी ने समस्त मातृ शक्तियों कासम्मान पट्ट पहना करके सम्मान किया।
इस अवसर पर विदुषी वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि बहुत तेजी से संसार में युवाओं व बच्चों में कुसंस्कार बढ़ रहा हैं जिसमें बच्चे अपशब्द और गली के शब्द बोलकर समाज को प्रदूषित करने वाले बन जाते हैं। इसलिए मातृ शक्तियों को आगे आकर मोबाइल के दुरुपयोग और भावी पीढ़ी को सुसंस्कारी बनाने में आपकी भूमिका तय करनी होगी।
इस अवसर पर नारी चेतना के संरक्षण वरिष्ठ लोकतंत्र सेनानी अजय खरे ,जीपी पांडे, नजमुन निशा , डॉ विमल दुबे , कृष्णा श्रीवास्तव , काजल श्रीवास्तव ,सुशील पटेल , दिव्यानी तिवारी, ललिता पांडे ने भी अपने विचार व्यक्त किय।
इस अवसर विंध्य के लोकप्रिय गीतकार नीलेश श्रीवास्तव ने अपने मधुर वाणी से मां की महिमा के भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। वरिष्ठ पत्रकार स्वप्निल दुबे, किरण सिंह, शिखा चिकटे, वंदे मातरम, वंदना गुप्ता ,रक्षा श्रीवास्तव ,सीबी सिंह, प्राचार्य दीपक तिवारी सहित 100 से अधिक उत्कृष्ट एवं प्रभावशाली महिलाओं ने सहभागिता की । इसके साथ ही इन गौरवशाली मातृ शक्तियों को राज योगिनी निर्मला दीदी ने विशेष रूप से प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी माताओं ने संकल्प लिया कि वह नशा मुक्त समाज बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन बहुत अच्छी तरह से करके अपना पूर्ण योगदान देगी।
ब्रह्माकुमारी संस्थान रीवा में बीके नम्रता बहन ,बीके मीनाक्षी बहन ,बीके ज्योति बहन, बीके मानसी बहन, गीता शुक्ला, बीके सुभाष, बीके पियूष, बीके रोहित , बीके सरला बहन, पुष्पा द्विवेदी,सहित कई बीके भाई बहनों ने भी विचार व्यक्त किया।

