मुख पृष्ठराज्यगुजरातगांधीनगर: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की शुभेच्छा तिरंगा यात्रा

गांधीनगर: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की शुभेच्छा तिरंगा यात्रा

गांधीनगर, गुजरात। भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदीजी की ओपरेशन सिंदूर की भव्य सफलता की शुभेच्छा प्रदान करने हेतु 27/5/25 को गांधीनगर में आयोजित रोड शो के दौरान हाथ में लहराता हुआ झंडा लिए अनोखे गोरव की महसूसता के साथ आदरणीय राजयोगिनि कैलाश दीदीजी की अगवाई में सेकटर.28,, चिलोडा, उर्जानगर, सेकटर.2/सी , सरगासण, सरढव, सेकटर.5/ए एवं कुडासण सेवाकेंद्र की टीचर्स बहने तथा स्वागत के लिए खडे बडी संख्या में उपस्थित ब्रह्माकुमार भाई बहने द्वारा पी.एम. का अभिवादन लेते हुए परमात्मा आशीर्वाद की ब्योछर के साथ सम्मान किया गया ।
इस स स्वागत सम्मान के साथ ऑपरेशन सिंदूर में शहीद जवानों की सदगति तथा तीनों सेना के जवानों का मनोबल मजबूत करने हेतु सर्व आत्माओ के प्यारे परमपिता परमात्मा शिवबाबा को मन ही मन याद कर शक्ति अर्पण करने हेतु प्रार्थना भी की गई।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments