मुख पृष्ठराज्यउत्तर प्रदेशअलीगढ़: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में डिजिटल वेलनेस पर सेमिनार...

अलीगढ़: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में डिजिटल वेलनेस पर सेमिनार का आयोजन

डिजिटल स्वत्रंता के साथ डिजिटल अनुशासन भी जरूरी- श्याम कुंतैल

अलीगढ़,उत्तर प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वावधान में आज ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, अलीगढ़ में “डिजिटल वेलनेस” विषय पर एक  सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आधुनिक डिजिटल युग में संतुलित जीवनशैली और मानसिक शांति बनाए रखने के उपायों पर प्रकाश डालना था।

सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारी संस्था की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बहन बी के  महिमा ने उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि कैसे अत्यधिक मोबाइल, सोशल मीडिया और इंटरनेट का उपयोग हमारे मानसिक स्वास्थ्य, पारिवारिक संबंधों और एकाग्रता पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। उन्होंने राजयोग ध्यान और आत्म-निरीक्षण को डिजिटल संतुलन के लिए एक प्रभावशाली उपाय बताया।

बहन बी के कविता ने बच्चों को मेडिटेशन करने के तरीके और लाभ के विषय में अवगत कराया। 

ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री श्याम कुंतैल ने ब्रह्माकुमारी संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को डिजिटल स्वतंत्रता के साथ-साथ डिजिटल अनुशासन भी आवश्यक है, और ऐसे सेमिनार विद्यार्थियों को जागरूक बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने डिजिटल डिटॉक्स से संबंधित अपने प्रश्न पूछे और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।

कार्यक्रम में विद्यालय की ओर बह्म कुमारी बहनों का स्वागत कर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन बहन बी के रजनी कुंतेल ने किया।  इस अवसर पर बहन बी के चंद्रकांता, वी के सुनीता, सुधा सिंह  आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments