>बच्चों के बहुआयामी व्यक्तित्व विकास हेतु आसन, प्राणायाम, हास्य योगा, राजयोग मैडिटेशन की हुई विविध कार्यशालाएं
> वेस्ट टू बेस्ट,वैल्यू गेम्स,लर्न विद फन आदि गतिविधियों में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
> राष्ट्रीय नायकों और पौराणिक पात्रों की सज्जा में बच्चों ने जीवंत किये किरदार
>ब्रह्माकुमारी संस्था ,मथुरा रिफाइनरी प्रबंधन, ऑफिसर एसोसिएशन, ऑफिसर क्लब के पदाधिकारी रहे उपस्थित
मथुरा,उत्तर प्रदेश: रिफायनरी नगर में ऑफीसर्स क्लब और ब्रह्माकुमारी संस्था के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय डिवाइन संस्कार समर कैंप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस आयोजन मे रिफाइनरी नगर के लगभग 100 से अधिक बच्चों ने सहभागिता की. समर कैंप का उद्देश्य विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से नैतिक मूल्यों का विकास करना था, जिससे बच्चों में आपसी सहयोग, प्रेम,दया करुणा, आत्मविश्वास जैसे गुणों का बीज रोपित किया जा सके. इसके साथ ही बच्चों को योग की विविध विधाओं से भी अवगत कराया गया.
बच्चों के शारीरिक व्यायाम हेतु पतंजलि योग समिति से योगाचार्य देशराज जी,हास्य योग के लिए प्रसिद्ध हास्य योग्य प्रशिक्षक आर बी अग्रवाल जी, राजयोग मेडिटेशन के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था से राजयोगिनी बीके कृष्णा दीदी जी उपस्थित रही.
दैनिक खानपान और कार्य व्यवहार में अत्यंत उपयोगी पहलुओं पर विषय विशेषज्ञ प्रमोद वर्मा जी ने प्रकाश डाला. ललित कला अकादमी से सम्मानित प्रसिद्ध छायाकार अनिल सोनी जी ने बच्चों को पेंटिंग और चित्रकला की बारीकियां समझाई. समर कैंप का मुख्य आकर्षण फैंसी ड्रेस कंपटीशन रहा. जिसका थीम था, हमारे राष्ट्रीय नायक और पौराणिक पात्र. विविध मनमोहक परिधानों में सजे रानी लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रताप, नेताजी सुभाष चंद्र बोस,मीराबाई, श्री राधा रानी,श्री गणेश,श्री कृष्णा और श्री राम आदि पात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया. इसके अतिरिक्त स्पीच स्पर्धा,वेस्ट टू बेस्ट,वैल्यू गेम, जीके क्विज आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई.
आयोजन का समापन सभी विजयी प्रतिभागियों के पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ. पुरस्कार वितरण हेतु ब्रह्माकुमारी संस्था की स्थानीय सेवा केंद्र प्रशासिका राजयोगिनी बी के कृष्णा दीदी,चीफ मैनेजर टेक्निकल श्री एच यस रुखियार, जी एम श्री गोपीनाथ जी, जी एम ट्रेनिंग श्री डीसी वर्मा, ऑफिसर एसोसिएशन से श्री संदीप खरबंदा, मुदिता शर्मा, ऑफिसर क्लब से रेखा टांक, वंदना खरबन्दा आदि उपस्थित रहे. आयोजन को सफल बनाने में बीके मनोज, बीके पूजा, बी के मनोहर, आलोक, शिखा,नवीन प्रकाश,हरि पांडा,पूजा, नीतू, दामिनी,रजनी सुनीता,अनीता महतो,रनीता आदि का विशेष सहयोग रहा.










