खूँटी , झारखंड। 31 मई 2025 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत खूँटी ज़िला कारागार परिसर में एक सार्वजनिक जागरूकता एवं ध्यान सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 150 पुरुष बंदियों ने सहभागिता की। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को तंबाकू एवं अन्य नशे के पदार्थों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, राजयोग ध्यान की विधि द्वारा आत्मबल बढ़ाने, तनाव को कम करने और एक सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के उपाय बताए गए। अंत में सभी बंदियों ने नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ ली।




