अध्यात्म हमें अपने आपको जानने का, अपने अन्तर्मन को पहचानने का अवसर देता है। अध्यात्म का जुड़ाव समाज और विश्व को देखने का सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करता है। आध्यात्मिकता न केवल व्यक्तिगत विकास का साधन है बल्कि समाज में सकारात्मकता लाने का मार्ग भी है। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान राजयोग जीवनशैली के ज़रिए इन उसूलों को मानव मात्र में बीजारोपण कर उन्हें दिव्यता से सम्पन्न बना देवतुल्य बना रहा है। -माननीय गृहमंत्री अमित शाह,भारत सरकार



